
Magh Purnima 2025 Snan Time: हिंदू धर्म में पूर्णिमा की तिथि बहुत ही शुभ मानी जाती है. पूर्णिमा हर महीने में एक बार आती है. माघ महीने की पूर्णिमा को माघ पूर्णिमा, माघी पूर्णिमा और महा माघी के नाम से जाना जाता है. इस दिन मां गंगा सहित अन्य पवित्र नदियों में स्नान करने का विशेष महत्व है. पौराणिक मान्यताओं के मुताबिक माघ पूर्णिमा के दिन ही भगवान विष्णु ने मत्स्य अवतार लिया था. इस दिन भगवान विष्णु स्वयं गंगाजल में निवास करते हैं.
इस दिन गंगा नदी में स्नान करने से विष्णु भगवान की विशेष कृपा प्राप्त होती है. इस दिन भगवान विष्णुजी के साथ मां लक्ष्मी की भी विधि-विधान से पूजा करनी चाहिए. ऐसा करने से भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं. मां लक्ष्मी और भगवान विष्णु धन-संपन्नता का आशीर्वाद देते हैं. मान्यता है इस दिन प्रयागराज के त्रिवेणी संगम में आस्था की डुबकी लगाने के बाद दान करने से 31 गुना अधिक पुण्य की प्राप्ति होती है.
माघ पूर्णिमा शुभ मुहूर्त
हिंदू पंचांग के मुताबिक माघ मास की पूर्णिमा तिथि 11 फरवरी को शाम 6 बजकर 55 मिनट पर शुरू होगी और इसका समापन 12 फरवरी को शाम 7 बजकर 22 मिनट पर होगा. उदयतिथि के अनुसार माघ मास की पूर्णिमा का व्रत 12 फरवरी को रखा जाएगा. माघ पूर्णिमा के दिन स्नान दान का समय ब्रह्म मुहूर्त में सुबह 5 बजकर 19 मिनट से सुबह 6 बजकर 10 मिनट तक है. अमृत काल 5 बजकर 55 मिनट से 7 बजकर 35 मिनट तक रहेगा. आप अमृत काल में भी स्नान कर सकते हैं.
माघ पूर्णिमा व्रत की पूजा विधि
1. माघ पूर्णिमा के दिन स्नान, दान, हवन, व्रत और जप का विशेष महत्व है.
2. इस दिन भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी का पूजन करना चाहिए.
3. इस दिन हनुमान जी, मां पार्वती और भगवान बृहस्पति की पूजा-अर्चना की जाती है. इस दिन चंद्रमा को अर्घ्य भी दिया जाता है.
4. इस दिन पितरों का श्राद्ध और गरीब व्यक्तियों को दान देना चाहिए.
5. इस दिन प्रातः काल सूर्योदय से पूर्व किसी पवित्र नदी, जलाशय, कुआं या बावड़ी में स्नान करें और स्नानादि के बाद सूर्य मंत्र का उच्चारण करते हुए सूर्य देव को अध्य दें.
6. इसके बाद व्रत का संकल्प लेकर भगवान मधुसूदन की पूजा करनी चाहिए. अंत में गरीब व्यक्तियों को दान जरूर देना चाहिए.
7. इस दिन सत्यनारायण पूजा करने के साथ सत्यनारायण कथा भी सुनना चाहिए.
8. माघ पूर्णिमा के दिन पीपल के पेड़ पर दूध मिश्रित जल चढ़ाएं और घी का दीपक जलाएं.
माघ पूर्णिमा पर जरूर करें ये काम
1. माघ पूर्णिमा के दिन गंगा या किसी भी पवित्र नदी में स्नान करके भगवान विष्णु की पूजा करनी चाहिए. इस दिन ऐसा करने से पापों का नाश होता है. मन और आत्मा शुद्ध होती है.
2. माघ पूर्णिमा के दिन सुबह मां लक्ष्मी और भगवान विष्णु की पूजा जरूर करें. पूजा के दौरान श्रीसूक्त का पाठ करना चाहिए. मान्यता है कि ऐसा करने से मां लक्ष्मी धन-वैभव का वरदान देती हैं.
3. माघ पूर्णिमा के दिन दीपदान का बड़ा महत्व है. ऐसा करने से पुण्य की प्राप्ति होती है और देवी-देवताओं का आशीर्वाद बना रहता है.
4. माघ पूर्णिमा के दिन पीपल के पेड़ की पूजा करना शुभ माना जाता है. पीपल के पेड में भगवान विष्णु का निवास माना जाता है.
5. माघ पूर्णिमा के दिन काले तिल का दान करना चाहिए और काले तिल से ही पितरों का तर्पण करना चाहिए. मान्यता है कि ऐसा करने से पितर प्रसन्न होते हैं और परिवार के सदस्यों पर अपनी कृपा बनाए रखते हैं.