scorecardresearch

Mahakumbh 2025: शाही स्नान में कोई VIP प्रोटोकॉल नहीं... कुंभ मेले का जायजा लेने पहुंचे CM योगी, जानिए कैसी है तैयारियां?

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कुंभ की तैयारियों का जायजा लेने प्रयागराज पहुंचे. इस दौरान सीएम योगी ने ऐलान किया कि शाही स्नान में कोई वीआईपी प्रोटोकॉल नहीं होगा.

Mahakumbh 2025 (Photo Credit: PTI) Mahakumbh 2025 (Photo Credit: PTI)
हाइलाइट्स
  • सीएम योगी ने कुंभ क्षेत्र का लिया जायजा

  • शाही स्नान की जगह अमृत स्नान

महाकुंभ 2025 शुरू होने में कुछ ही दिन बाकी है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तैयारियों का जायजा लेने के लिए बार-बार प्रयागराज पहुंच रहे हैं. मंगलवार को सीएम योगी आदित्यनाथ एक बार फिर से प्रयागराज पहुंचे.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रयागराज में कुंभ की तैयारी का जायजा लेने पहुंचे. इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि पावन संगम में अमृत की बूंदे गिरी थी. इसके बाद से कुंभ का आयोजन होता रहा है. इसी वजह से इस अमृत स्नान कहा जाना चाहिए.

इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मेला क्षेत्र से लेकर एयरपोर्ट की तैयारियों का जायजा लिया. सीएम योगी ने कई बड़े ऐलान भी किए हैं. इससे श्रद्धालुओं को काफी राहत मिलेगी.

सम्बंधित ख़बरें

कोई VIP प्रोटोकॉल नहीं
सीएम योगी ने प्रयागराज में कहा कि महाकुंभ के इस मुख्य स्नान में कोई प्रोटोकॉल नहीं होगा. VIP के लिए मुख्य स्नान में किसी तरह का प्रोटोकॉल नहीं होगा. सबके लिए संगम का मुख्य स्नान एक समान खुला होगा.

तैयारी का जायजा लेने पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बताया गया कि अभी तक कुंभ और प्रयागराज में 200 से अधिक सड़कों का निर्माण हुआ है. वहीं 14 में से 13 पुल बनकर तैयार हो गए. इसके अलावा सभी संतों और अखाड़े को जमीनें दी जा चुकी है. श्रद्धालुओं के लिए 28 प्लाटून पुल बनकर तैयार हो चुके हैं. बचे हुए दो पीपा पुल भी जल्द तैयार हो जाएंगे.

होगी पुष्प वर्षा
महाकुंभ की तैयारी को परखने महाकुंभ नगर पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गंगा तट पर गंगाजल से आचमन भी किया. इस दौरान सीएम योगी ने कहा कि सभी मुख्य छह घाटों पर भी पुष्प वर्षा की जाएगी. श्रद्धालुओं के लिए 12 किलोमीटर का अस्थाई घाट बनाया जा रहा है.

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को कुंभ मेले में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम के निर्देश दिए हैं. उन्होंने फर्जी वेबसाइट बनकर ठगी करने वाले गिरोह के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का भी आदेश दिया है.  मेला क्षेत्र में एंटी ड्रोन सिस्टम को 24 घंटे एक्टिव रखा जाएगा. इसके सुरक्षा में स्नाइपर की भी तैनाती रहेगी.

महाकुम्भ की पहचान है टेंट
प्रयागराज में मुख्यमंत्री ने भव्य टेंट सिटी का भी निरीक्षण किया. उन्होंने आम आदमी की सुविधा पूरा ध्यान रखने के निर्देश दिए. सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि ये टेंट महाकुंभ की पहचान हैं. मुख्यमंत्री ने दशाश्वमेध महादेव के दर्शन किए.  उन्होंने महाकुंभ के सफल आयोजन के लिए आशीर्वाद मांगा.

प्रयागराज जंक्शन पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यात्री सुविधाओं का निरीक्षण किया. उन्होंने जंक्शन के रीडेपलेपमेंट कार्यों, कंट्रोल रूम, आश्रय स्थल, फायर सेफ्टी के कार्यों को देखा. इसके अलावा यूटीएस टिकटिंग की भी जानकारी ली.

कुंभ शाही स्नान
प्रयागराज के संगम स्थल पर गंगा, सरस्वती और यमुना का संगम होता है. ये जगह काफी महत्वपूर्ण है. महाकुंभ 2025 का पहला शाही स्नान 13 जनवरी 2025 को शुरू होगा. इसी तारीख से महाकुंभ औपचारिक तौर पर शुरू हो जाएगा. दूसरा शाही स्नान अगले दिन 14 जनवरी को होगा.

कुंभ का तीसरा शाही स्नान 29 जनवरी को मौनी अमवस्या के दिन होगा. चौथा शाही स्नान 3 फरवरी को पड़ेगा. इस दिन बसंत पंचमी है. पांचवां शाही स्नान 12 फरवरी 2025 और आखिरी शाही स्नान 26 फरवरी को होगा. महाशिवरात्रि पर होने वाले शाही स्नान के साथ महाकुंभ 2025 का समापन हो जाएगा.