scorecardresearch

Mahakumbh 2025 Security: अंडर वाटर ड्रोन, लाइफबॉय और स्पीड मोटर बोट, महाकुंभ में सुरक्षा के लिए पुलिस फोर्स अपना रही एडवांस टेक्नोलॉजी

प्रयागराज (Mahakumbh 2025 Prayagraj) में रोजाना लाखों लोग स्नान कर रहे हैं. कुंभ (Kumbh) में श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए अंडर वाटर ड्रोन, सोनार सिस्टम, लाइफबॉय और एफआरपी स्पीड मोटर बोट जैसी एडवांस तकनीक अपना रही है.

Mahakumbh 2025 Security (Photo Credit: PTI) Mahakumbh 2025 Security (Photo Credit: PTI)
हाइलाइट्स
  • सीएम योगी ने महाकुंभ मेले का जायजा लिया

  • कुंभ क्षेत्र में चप्पे-चप्पे पर निगरानी

संगम नगरी प्रयागराज (Mahakumbh 2025 Prayagraj) में भव्य महाकुंभ चल रहा है. देश-दुनिया से लाखों श्रद्धालु आ रहे हैं. महाकुंभ के पहले अमृत स्नान (Kumbh Amrit Snan) में करोड़ों लोगों ने स्नान किया. प्रयागराज (Prayagraj Kumbh) में चल रहे महाकुंभ का आज सातवां दिन है. संगम पर स्नान के लिए साधु-संत-संन्यासी और श्रद्धालु उमड़ रहे हैं.

महाकुंभ के छठे दिन करीब 40 लाख लोगों ने स्नान किया है. शनिवार तक करीब 8 करोड़ लोगों ने डुबकी लगाई. कुंभ मेला क्षेत्र में पीने के पानी के खास इंतजाम किए गए हैं. इसके अलावा हर 300-500 मीटर की दूरी पर आरओ वाटर एटीएम लगाए हैं.

महाकुंभ में डुबकी लगाने आ रहे श्रद्धालुओं के लिए सुरक्षा के अच्छे इंतजाम हैं. महाकुंभ में 60 हजार से ज्यादा पुलिस कर्मी तैनात हैं. साथ ही जवानों को अत्याधुनिक उपकरणों से लैस किया गया है. इससे कुंभ क्षेत्र में सुरक्षा अच्छी रहेगी.

सम्बंधित ख़बरें

चप्पे-चप्पे पर निगरानी
महाकुंभ में आस्था की डुबकी लगाने आ रहे करोड़ों श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए बड़ी संख्या में SDRF, NDRF और जल पुलिस के जवानों को तैनात किया गया है. इन जवानों को अत्याधुनिक उपकरणों से भी लैस किया गया है.

अंडर वाटर ड्रोन और सोनार सिस्टम जैसे इक्विपमेंट्स के माध्यम से जल पुलिस संगम के चप्पे-चप्पे पर निगरानी कर रही है. लाइफबॉय और एफआरपी स्पीड मोटर बोट जैसे इक्विपमेंट्स आपातकालीन परिस्थितियों में मददगार साबित हो रहे हैं. किसी भी तरह की आपदा से निपटने के लिए वेल ट्रेन्ड जल पुलिस के जवान तैनात किए गए हैं.

डूबने से बचाएगा लाइफ बॉय
SDRF बोट से बैटरी से चलने वाले लाइफ बॉय का इस्तेमाल किया जा रहा है. इस इक्विपमेंट के माध्यम से डूबने वाले लोगों को रिमोट कंट्रोल के जरिए बचाया जा सकता है. महाकुंभ में तैनात SDRF कमांडेंट सतीश कुमार ने बताया कि एसडीआरएफ के लिए बहुत बड़ा अवसर है. इस दौरान संगम व अन्य क्षेत्रों की सुरक्षा और निगरानी हम सबकी जिम्मेदारी है. 

सतीश कुमार ने कहा कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए सरकार ने एसडीआरएफ को अत्याधुनिक उपकरणों से लैस किया है. पर्याप्त संख्या में जन शक्ति भी उपलब्ध कराई गई है. हमारा प्रयास महाकुंभ को शत प्रतिशत ‘इंसिडेंट फ्री’ बनाना है. लाइफबॉय जैसे इक्विपमेंट तकनीक का इस्तेमाल कर काफी काम आ रहे हैं.

CM योगी ने लिया जायजा
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महाकुंभ मेले का हवाई सर्वेक्षण किया. यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महाकुंभ मेले में राज्य पर्यटन विभाग की प्रदर्शनी का निरीक्षण किया है. इटली से आए एक प्रतिनिधिमंडल ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की. प्रयागराज महाकुंभ से लौटी महिलाओं ने मुख्यमंत्री के सामने रामायण, शिव तांडव और कई भजनों का पाठ किया.

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ ने कहा, भव्यता और दिव्यता के साथ महाकुंभ आयोजित हो रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाकुंभ के लिए जो विजन दिया है. उसको स्थानीय स्तर पर लागू करने के लिए सभी पूरी प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रहे हैं. पौष पूर्णिमा और मकर संक्रांति के स्नान संपन्न हो गए हैं. 

सीएम योगी ने कहा कि आज 1 करोड़ से अधिक लोग यहां मौजूद हैं. इतनी बड़ी संख्या के लिए सभी विभाग मिलकर उनकी सुविधा और सुरक्षा के लिए काम कर रहे हैं. 29 जनवरी और 3 फरवरी के महा स्नान के आयोजन को ध्यान में रखकर हमने व्यवस्था का अवलोकन किया है. मुझे विश्वास है कि हम इसका सफल आयोजन कराएंगे.