महाशिवरात्रि किस तारीख को पड़ रही है. इसे लेकर लोगों में काफी कन्फ्यूजन है. हिंदू पंचांग के मुताबिक महाशिवरात्रि का त्योहार हर साल फाल्गुन माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को मनाया जाता है. इस दिन भगवान शिव और देवी पार्वती का विवाह संपन्न हुआ था. इसके साथ ही ये भी मान्यता है कि इसी दिन भगवान शिव के 12 ज्योतिर्लिंग धरती पर प्राकट्य हुए थे. लोगों में महाशिवरात्रि का त्योहार की तारीख को लेकर कन्फ्यूजन है. कुछ लोग 18 फरवरी तो कुछ लोग 19 फरवरी को महाशिवरात्रि बता रहे है. आइये जानते हैं कि आखिर किस दिन महाशिवरात्रि का त्योहार पड़ रहा है.
महाशिवरात्रि पर ऐसे करें पूजा
महाशिवरात्रि पर भगवान शिव और पार्वती की पूजा करने के लिए आपको सूर्योदय से पहले उठना होगा. फिर स्नान करने के बाद साफ-सुथरे कपड़े पहनकर व्रत का संकल्प लें. फिर शिव मंदिर जाकर भगवान भोलेनाथ की पूजा करें. पूजा के दौरान भोलेनाथ को गन्ने का रस, कच्चा दूध और शुद्ध घी से शिवलिंग का अभिषेक करें. शिवजी का अभिषेक करने के बाद महादेव को बेलपत्र, भांग, धतूरा, जायफल, कमलगट्टे, फल, फूल, मिठाई, मीठा पान आदि अर्पित करें. इन सभी चीजों को चढ़ाने के बाद वहां खड़े होकर शिव चालीसा का पाठ और आरती करें.
इस दिन मनाई जाएगी महाशिवरात्रि
हिंदू पंचांग के मुताबिक महाशिवरात्रि का त्योहार शनिवार, 18 फरवरी की रात 8 बजकर 03 मिनट से शुरू हो रहा है. महाशिवरात्रि के त्योहार का समापन रविवार, 19 फरवरी की शाम 04 बजकर 19 मिनट पर होगा. पंचांग के मुताबिक महाशिवरात्रि की पूजा निशिता काल में की जाती है इसलिए इस त्योहार को 18 फरवरी को मनाया जाएगा.
महाशिवरात्रि पर इस समय करें पूजा
प्रथम पहर पूजा शनिवार, 18 फरवरी की शाम 06:41 बजे से रात 09:47 बजे तक
द्वितीय पहर पूजा शनिवार, 18 फरवरी की रात 09:47 बजे से रात 12:53 बजे तक
तृतीय पहर पूजा रविवार, 19 फरवरी की रात 12:53 बजे से 03:58 बजे तक
चतुर्थ पहर पूजा रविवार, 19 फरवरी को 03:58 बजे से सुबह 07:06 बजे तक
व्रत पारण रविवार 19 फरवरी की सुबह 06:11 बजे से दोपहर 02:41 बजे तक