

Mahakumbh Mela: संगम नगरी प्रयागराज (Prayagraj) में आस्था की बयार बह रही है. 13 जनवरी 2025 से लेकर अब तक लाखों श्रद्धालु महाकुंभ (Mahakumbh) में डुबकी लगा चुके हैं. अभी भी श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है. 26 फरवरी को महाकुंभ का अंतिम स्नान है. उससे पहले देश की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) ने 11 फरवरी को महाकुंभ में स्नान किया.
मां गंगा की पूजा-अर्चना
मुकेश अंबानी अपनी चार पीढ़ियों संग संगम नगरी प्रयागराज पहुंचे थे. मां कोकिला बेन, बेटे आकाश और अनंत, बहू श्लोका और राधिका, पोते-पोती पृथ्वी-वेदा भी मुकेश अंबानी के साथ थे. अंबानी परिवार त्रिवेणी में स्नान करने के बाद निरंजनी अखाड़े के पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरी जी महाराज की उपस्थिति में मां गंगा की पूजा-अर्चना की.
श्रद्धालुओं को परोसे भोजन
संगम में आस्था की डुबकी लगाने के बाद मुकेश अंबानी अपने परिवार के साथ महाकुंभ में बने परमार्थ निकेतन आश्रम पहुंचे. यहां पर अंबानी परिवार ने सफाईकर्मियों, नाविकों और तीर्थयात्रियों को मिठाई बांटी. इस दौरान अंबानी परिवार के सदस्य महाकुंभ में आए श्रद्धालुओं को भोजन परोसते भी दिखे.
...तो ये था डिब्बे में
अंबानी परिवार (Ambani Family) ने नाविकों को उनकी व तीर्थ यात्रियों की सुरक्षा के लिए लाइफ जैकेट भी दिए. इस दौरान देश के सबसे बड़े उद्योगपति मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी ने वहां मौजूद लोगों को जो डिब्बे बांटे उसमें खाने की चीजें और मिठाइयां शामिल थीं. आपको मालूम हो कि अंबानी परिवार के सदस्य विभिन्न व्यवसायों और परोपकारी गतिविधियों में शामिल हैं.
रिलायंस इंडस्ट्रीज कर रही महाकुंभ में अन्न सेवा
आपको मालूम हो कि रिलायंस इंडस्ट्रीज, परमार्थ निकेतन आश्रम, शारदा पीठ मठ ट्रस्ट द्वारका, श्री शंकराचार्य उत्सव सेवालय फाउंडेशन, निरंजनी अखाड़ा और प्रभु प्रेमी संघ चैरिटेबल ट्रस्ट सहित प्रसिद्ध आध्यात्मिक संगठनों के साथ मिलकर महाकुंभ में अन्न सेवा कर रही है.
कुल इतने जहाजों का हुआ आवागमन
आपको मालूम हो कि 10 फरवरी 2025 को प्रयागराज एयरपोर्ट से 13915 यात्रियों का आवागमन हुआ था. इस दिन पहली बार समय सारिणी के अनुसार कुल 80 जहाजों का इस एयरपोर्ट से आगमन और प्रस्थान हुआ था. इस दिन प्रयागराज एयरपोर्ट पर 32 चार्टर प्लेन भी आए. 16 चार्टर प्लेन से 64 विशिष्ट यात्री प्रयागराज आए.