scorecardresearch

IRCTC Mahakumbh Gram: डीलक्स से लेकर प्रीमियम टेंट तक... आईआरसीटीसी के महाकुंभ ग्राम में तीर्थयात्रियों के लिए हैं ये सुविधाएं

Maha Kumbh 2025: महाकुंभ 13 जनवरी से 26 जनवरी तक आयोजित होगा. इसके लिए IRCTC ने भी महाकुंभ ग्राम की पहल की है. इसमें तीर्थयात्री अपना टेंट बुक करा सकते हैं. इसमें हर तरह की सुविधाएं मौजूद हैं. इसमें 24 घंटे मेडिकल सुविधा और सिक्योरिटी की व्यवस्था है. इसके अलावा इसमें ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर की भी सुविधा है.

IRCTC Tent City IRCTC Tent City

प्रयागराज में महाकुंभ 13 जनवरी से 26 फरवरी तक आयोजित किया जा रहा है. महाकुंभ में करोड़ों श्रद्धालु आते हैं. इन भक्तों के रहने के लिए तरह-तरह की व्यवस्थाएं की गई हैं. IRCTC ने भी अपनी तरह से भक्तों की सुविधाओं का ख्याल रखते हुए टेंट की व्यवस्था की है. आईआरसीटीसी ने महाकुंभ ग्राम की पहल की है. इसमें भक्तों को शानदार टेंट और सुइट्स की व्यवस्था की गई है. श्रद्धालु आईआरसीटीसी के जरिए अपना टेंट बुक कर सकते हैं. 

क्या है IRCTC का महाकुंभ ग्राम-
आईआरटीसीटी ने महाकुंभ 2025 के लिए विशेष पहल की है. आईआरसीटीसी ने तीर्थयात्रियों के रहने और खाने के लिए विशेष व्यवस्था की है. इसे महाकुंभ ग्राम नाम दिया गया है. इसमें आधुनिक सुविधाओं के साथ टेंट और सुइट्स हैं. यह महाकुंभ मेला स्थल के पास ही है, जहां से तीर्थयात्री आसानी से मेला स्थल पर जा सकते हैं. 

महाकुंभ ग्राम में क्या हैं सुविधाएं-
महाकुंभ ग्राम में 2 कैटेगरी में टेंट की सुविधा मौजूद है. इसमें डीलक्स और प्रीमियम ऑप्शन शामिल है. डीलक्स टेंट में अटैच्ड वॉशरूम और बैठने की जगह के साथ एक बेडरूम शामिल है. जबकि प्रीमियम टेंट में अलग से ड्राइंग स्पेस होगा. टेंट में 24 घंटे ठंडा और गर्म पानी की सुविधा होगी. इन तंबुओं को तीर्थयात्रियों के लिए आरामदायक और साफ-सफाई को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है. इसके अलावा हर टेंट में तौलिया, प्रसाधन सामग्री और लाइट की व्यवस्था होगी. टेंट सिटी में व्हीलचेयर की भी व्यवस्था है, ताकि बुजुर्ग और दिव्यांग तीर्थयात्रियों को कोई दिक्कत ना हो.

सम्बंधित ख़बरें

खाने के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम की भी व्यवस्था-
महाकुंभ ग्राम के टेंट में खाने की भी व्यवस्था होगी. इसके लिए अलग-अलग ऑप्शन हैं. इसमें ब्रेकफास्ट, डिनर और लंच के साथ अलग-अलग ऑप्शन मौजूद हैं. इसमें सिर्फ शाकाहारी व्यंजन उपलब्ध होगा.

तीर्थयात्रियों के लिए कई सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित होंगे. इसमें म्यूजिक, डांस और आर्ट परफॉर्मेंस भी शामिल है. महाकुंभ ग्राम में निजी गाड़ियों से आने वाले तीर्थयात्रियों के लिए पार्किंग की भी सुविधा है. सुरक्षा की भी पूरी व्यवस्था है. इसके अलावा 24 घंटे मेडिकल सुविधा भी उपलब्ध होगी.

कैसे बुक कर सकते हैं टेंट-
आईआरसीटीसी की आधिकारिक टूरिज्म वेबसाइट www.irctctourism.com पर जाकर टेंट बुक किया जा सकता है. इसकी बुकिंग शुरू हो गई है. श्रद्धालु टेंट की बुकिंग भी करा रहे हैं.

एक श्रद्धालु के लिए डीलक्स रूम एक रात के लिए 10500 में बुक कर सकते हैं. जबकि प्रीमियम टेंट 15525 रुपए में बुक कर सकते हैं. इसमें ब्रेकफास्ट शामिल है. हालांकि शाही स्नान की तारीख पर डीलक्स और प्रीमियम टेंट का किराया ज्यादा है.

ये भी पढ़ें: