
प्रयागराज में दुनिया का सबसे बड़ा आध्यात्मिक मेला लगा हुआ है. इस महाकुंभ मेले में साधु संतों का समागम देखने को मिल रहा है. मेले में एक तरफ जहां तरह-तरह के साधु संत आए हुए हैं वहीं कुछ लोग रातों-रात वायरल होकर भी चर्चा बटोर रहे हैं. चाहे वह फिर आईआईटियन बाबा हों..सोशल मीडिया स्टार हर्षा रिझारिया हों या फिर माला बेचने वाली लड़की. हर कोई इनसे मिलना चाहता है और इनसे बात करना चाहता है. इसी तरह मुंबई से आया हुआ एक लड़का भी डांस के जरिए लोगों का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित कर रहा है.
डांस से पूरी कर रहा साधना
मुंबई से आया ये लड़का जहां डांस करना शुरू करता है लोग मोबाइल लेकर इसकी वीडियो बनाने लगते हैं. ये लड़का डांस को अपनी साधना मानता है और कहता है मैं डांस कर अपने आराध्य भोले भगवान को प्रसन्न कर रहा हूं और साधना कर रहा हूं. ये लड़का अपने साथ साउंड रखता है और जैसे ही ये चालू होता है, वो थिरकना शुरू कर देता है. लोग इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करने लगते हैं
बैरिकेडिंग पर बैठे बाबा वायरल
इसी कुंभ नगरी में एक बाबा सुरक्षा में लगाए गए बैरिकेडिंग पर ही बैठ गए हैं और वहीं से श्रद्धालुओं को आशीर्वाद दे रहे हैं. बाबा से पूछो तो कहते हैं मैं तो पहाड़ी से आया हूं. अब इन सब को देखते-देखते संगम की तरफ और लोग भी खिंचे चले आ रहे हैं.
रील बनाने वालों से परेशान हुईं मोनालिसा
इसी तरह महाकुंभ में माला बेचने वाली मोनालिसा भी खूब वायरल हो रही हैं. 17 वर्षीय मोनालिसा घोसले मप्र के खरगोन जिले के पर्यटन नगर महेश्वर के वार्ड क्रमांक 9 की रहने वाली हैं. मोनालिसा महेश्वर में कई सालों से रहती हैं. फिलहाल मोनालिसा माता-पिता के साथ माला बेचने महाकुंभ गई हैं. मोनालिसा के हर दिन कोई न कोई वीडियो वायरल होते हैं. इस बारे में बात करते हुए मोनालिसा कहती हैं मुझे तो भरोसा नहीं होता कि मुझे अब करोड़ों लोग जानते हैं. मैं सेलिब्रिटी बन गई हूं. हालांकि मोनालिसा रील बनाने वालों से परेशान हो चुकी हैं और अब अपने घर महेश्वर लौटना चाहती हैं.
-आनंद राज की रिपोर्ट