scorecardresearch

Mahakumbh 2025: कोई चश्मा लगाकर हर वक्त करता है हवन तो कोई कांटों के बिस्तर पर सोता है...महाकुंभ में खूब चर्चा बटोर रहे ये साधु-संत

महाकुंभ में एक अनोखी कहानी सामने आई है, जिसमें श्री महंत देवगिरी जी महाराज, जिन्हें रबड़ी वाले बाबा के नाम से भी जाना जाता है, ने बताया कि वे महाकुंभ में लगातार रबड़ी का प्रसाद वितरित करते आए हैं।

Mahakumbh Baba Mahakumbh Baba
हाइलाइट्स
  • महाकुंभ में रबड़ी वाले बाबा की अनोखी कहानी

  • महाकुंभ में खूब चर्चा बटोर रहे ये साधु-संत

प्रयागराज से अनोखे नाम वाले साधु-संतों के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. इनमें से एक हैं रबड़ी वाले बाबा. रबड़ी वाले बाबा का असली नाम महंत देवगिरी जी महाराज है और वे महाकुंभ में लगातार रबड़ी का प्रसाद वितरित करते आए हैं.

130 लीटर दूध की रबड़ी बनाते हैं बाबा
देवगिरी जी महाराज लगभग 130 लीटर दूध की रबड़ी बनाते हैं और इसे प्रसाद स्वरूप बांटते हैं. रबड़ी वाले बाबा भगवती महाकाली के उपासक हैं और देवी जी की कृपा से उन्हें यह सेवा करने की प्रेरणा मिली है. देवगिरी जी महाराज गुजरात से आए हैं और उनके बोर्ड पर लिखा है "रबड़ी ने मचा दी धूम, श्री महंत रबड़ी वाले."

आजतक से बातचीत में देवगिरी जी महाराज ने बताया कि वे दूध और मध्यम शक्कर डालकर रबड़ी बनाते हैं और लोगों को डायबिटीज न हो इसलिए चीनी की मात्रा कम रखते हैं. उन्होंने कहा कि उनका सिद्धांत है कि वे भक्तों को बैठकर रबड़ी खिलाते हैं.

चश्मे वाले बाबा को भी जान लीजिए
इसके अलावा एक चश्मे वाले नागा बाबा भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हैं. इनका असली नाम अर्जुन पुरी हैं और वे श्री पंच दशनाम जूना अखाड़ा के नागा साधु हैं. चश्मे वाले बाबा लगातार हवन करते हैं और हवन का धुआं आंखों में न जाए इस वजह से हर वक्त चश्मा लगाए रहते हैं.

कांटे वाले बाबा हर कुंभ मेले में आते हैं
इस महाकुंभ में कांटे वाले बाबा ने भी शिरकत की है. कांटे वाले बाबा का असली नाम रमेश कुमार मांझी हैं और वो हर कुंभ मेले में आते हैं और कांटों के बिस्तर पर लेटे नजर आते हैं. कांटे वाले बाबा पिछले चालीस सालों से यह काम कर रहे हैं और उनका दावा है कि यह सब "ईश्वर की कृपा" है, जो उन्हें इतना कठिन कार्य करने में सक्षम बनाती है.

सम्बंधित ख़बरें

कांटे वाले बाबा के अलावा छोटू बाबा, झूले वाले बाबा, चाभी वाले बाबा, बवंडर और स्प्लेंडर बाबा जैसे बाबाओं के वीडियो भी ऑनलाइन वायरल हुए हैं. दो दिन पहले आईआईटियन बाबा की कॉर्पोरेट दुनिया को छोड़कर आध्यात्मिकता अपनाने की कहानी ने सभी को हैरान कर दिया था.