scorecardresearch

August 2023 Festival: अगस्त में पड़ने वाला है रक्षाबंधन, हरियाली तीज से लेकर कई व्रत और त्योहार, यहां पढ़िए इस महीने की पूरी लिस्ट

अगस्त का महीना व्रत-त्योहार के लिहाज से बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है. इस माह में रक्षाबंधन, नाग पंचमी, हरियाली तीज जैसे बड़े व्रत-पर्व आते हैं. आइए जानते हैं अगस्त 2023 में कौन-कौन से त्योहार आएंगे.

इस साल रक्षाबंधन का त्योहार 30 अगस्त को मनाया जाएगा इस साल रक्षाबंधन का त्योहार 30 अगस्त को मनाया जाएगा
हाइलाइट्स
  • 19 अगस्त को है हरियाली तीज

  • रक्षाबंधन का त्योहार 30 अगस्त को पड़ेगा

August 2023 Vrat-Festival: इस बार अधिकमास होने के कारण सावन का महीना दो महीने का हो गया. इसके कारण सावन के विशेष त्योहार अगस्त महीने में पड़ रहे हैं.  भगवान शिव को समर्पित यह महीना पूजा-पाठ के लिए जितना विशेष है, उतना ही व्रत-त्योहार के मामले में है. इस माह में रक्षाबंधन, नाग पंचमी, हरियाली तीज जैसे बड़े व्रत और त्योहार आते हैं. आइए जानते हैं अगस्त 2023 में कौन से व्रत-त्योहार आएंगे.

हरियाली तीज
सनातन परंपरा में श्रावण मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को मनाया जाना वाला हरियाली तीज का बहुत ज्यादा महत्व माना गया है. हिंदू परंपरा के अनुसार विवाहित महिलाओं को अखंड सौभाग्य का वरदान देने वाला यह पर्व इस बार 19 अगस्त को पडे़गा. पूजा का सुबह का मुहूर्त 7 बजकर 47 मिनट से 9 बजकर 22 मिनट तक है. पूजा का शाम का मुहूर्त 6 बजकर 52 मिनट से 7 बजकर 45 मिनट तक है.

नाग पंचमी
पंचांग के अनुसार इस साल श्रावण मास के शुक्ल पक्ष में पड़ने वाला नागपंचमी का पर्व  21 अगस्त 2023 को मनाया जाएगा. पंचांग के अनुसार इस साल श्रावण मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी की पूजा का शुभ मुहूर्त प्रात:काल 05.53 से लेकर 08.30 बजे तक रहेगा.

रक्षाबंधन 
बहनों को रक्षाबंधन के पर्व का पूरे साल इंतजार रहता है. वह इस साल 30 अगस्त 2023 को मनाया जाएगा. पंचांग के अनुसार यह पर्व हर साल श्रावण मास के शुक्लपक्ष की पूर्णिमा के दिन मनाया जाता है. इस साल भाई की कलाई में राखी बांधने का शुभ मुहूर्त 30 अगस्त 2023 को सुबह 09.01 बजे के बाद प्रारंभ होगा.

अगस्त 2023 के व्रत-त्योहार
1 अगस्त, दिन मंगलवार: श्रावण अधिक मास का तीसरा मंगला गौरी व्रत, श्रावण अधिक पूर्णिमा.
2 अगस्त, दिन बुधवार: पंचक प्रारंभ.
4 अगस्त, दिन शुक्रवार: विभुवन संकष्टी चतुर्थी.
7 अगस्त, दिन सोमवार: श्रावण अधिक मास का तीसरा सोमवार, महाकाल सवारी, पंचक समाप्त.
8 अगस्त, दिन मंगलवार: श्रावण अधिक मास का चौथा मंगला गौरी व्रत, अधिक कालाष्टमी.
12 अगस्त, शनिवार: परम एकादशी.
13 अगस्त, दिन रविवार: परम एकादशी पारण, श्रावण अधिक प्रदोष व्रत.
14 अगस्त, दिन सोमवार: श्रावण अधिक मास का चौथा सोमवार व्रत, श्रावण अधिक मास की शिवरात्रि, महाकाल सवारी, पुष्य नक्षत्र.
15 अगस्त 2023, दिन मंगलवार: स्वतंत्रता दिवस, श्रावण अधिक मास का पांचवां मंगला गौरी व्रत, अधिक दर्श अमावस्या.
16 अगस्त, दिन बुधवार: श्रावण अधिक मास समाप्त, श्रावण अधिक अमावस्या, पारसी नववर्ष.
17 अगस्त, दिन गुरुवार: सिंह संक्रान्ति, चन्द्र दर्शन.
18 अगस्त, दिन शुक्रवार: स्वामी करपात्री महाराज जयंती.
19 अगस्त, दिन शनिवार: हरियाली तीज, झूला प्रारंभ.
20 अगस्त, दिन रविवार: विनायक चतुर्थी, दूर्वा गणपति व्रत.
21 अगस्त, दिन सोमवार: नाग पंचमी, सावन सोमवार व्रत, महाकाल सवारी, चरक जयंती, प्रयागराज की तक्षक पूजा का दिन.
22 अगस्त, दिन मंगलवार: मंगला गौरी व्रत, कल्कि जयंती, श्रावण मास का मंगला गौरी व्रत, स्कन्द षष्ठी.
23 अगस्त, दिन बुधवार: गोस्वामी तुलसीदास जयंती, मोक्ष सप्तमी.
27 अगस्त, दिन रविवार: श्रावण पुत्रदा एकादशी (पवित्रा एकादशी).
28 अगस्त, दिन सोमवार: श्रावण पुत्रदा एकादशी पारण, श्रावण मास का सोमवार व्रत, दामोदर द्वादशी, सोम प्रदोष व्रत, महाकाल सवारी.
29 अगस्त, दिन मंगलवार: श्रावण मास का मंगला गौरी व्रत, ओणम, श्रावणी उपाकर्म.
30 अगस्त, दिन बुधवार: रक्षाबंधन पर्व, हयग्रीव जयंती, श्रावण पूर्णिमा व्रत, पंचक प्रारंभ.
31 अगस्त, दिन गुरुवार: गायत्री जयंती, संस्कृत दिवस, श्रावण मास की स्नान-दान की पूर्णिमा, लव-कुश जयंती.

अगस्त 2023 सावन सोमवार डेट
पांचवां सावन सोमवार - 7 अगस्त 2023 (अधिकमास)
छठा सावन सोमवार - 14 अगस्त 2023 (अधिकमास)
सातवां सावन सोमवार - 21 अगस्त 2023
आठवां सावन सोमवार - 28 अगस्त 2023