
कुंभ पौराणिक कथा से जुड़ा हुआ है, यही वजह है कुंभ में इसी से जुड़ी चीजें नजर आ रही हैं. कुछ ऐसा ही एक ग्रुप कुंभ में नजर आया. ये ग्रुप पिछले 200 सालों से पीढ़ी दर पीढ़ी राम नाम का जप करते आ रहा है. जब भी मेले में यह ग्रुप निकलता है, पूरे मेले में अलग से ही नजर आता है. ये पूरे मेले में राम नाम का जप करते हुए घूमते नजर आ रहे हैं. यही नहीं राम नाम का जाप करते हुए राम की धुन पर नाचते भी हैं.
कुंभ में राम नाम का जाप करने वाला यह ग्रुप छत्तीसगढ़ से आया है. इनके मुताबिक पीढ़ी दर पीढ़ी ये लोग कुंभ मेले में आते रहे हैं, और राम नाम का जप करते हैं.
सबको कर रहा ये ग्रुप आकर्षित
पुरानी परंपराओं को समेटे कुंभ मेला का आकार संगम की रेती पर नजर आ रहा है. चारों तरफ साधु संतों के अनेक रूप तो पूजा पाठ और मंत्र उपचार की गूंज सुनाई दे रही है. कल्पवासियों का कल्पवास विधि पूजा पाठ सभी पौराणिक महत्व की तरह चल रहा है. इन सबका अपना अनोखा अंदाज है. सभी के हाथों में पायल है, सर पर राम नाम का मुकुट है, मुकुट पर मोर पंख लगा हुआ है और मुकुट पर राम का नाम लिखा हुआ है.
छत्तीसगढ़ से आए ग्रुप के शरीर पर जो कपड़े हैं उनपर भी राम नाम लिखा हुआ है. यही नहीं उसे ग्रुप में एक महिला भी शामिल है, जिसके चेहरे पर राम नाम लिखा हुआ है. यह ग्रुप कुंभ मेला में आने वाले श्रद्धालुओं को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है.
सभी कष्ट हो जाते हैं दूर
यह समूह अर्ध कुंभ में भी भाग ले चुका है. इसमें सभी राम नाम का जाप करते हुए पूरे मेले में घुमते हैं. आपको बता दें, रामनवमी सत्संग संस्था सोसायटी छत्तीसगढ़ की है. ग्रुप के मुताबिक उनकी संस्था 200 सालों से राम के नाम का जाप कर रही है. राम नाम का जप करने वाले लोगों का कहना है कि राम के नाम में एक अलग ही बात है. राम के नाम का जप करने से सारे कष्ट दूर हो जाते हैं.
(आनंद राज की रिपोर्ट)