इस्लाम का सबसे पवित्र महीना रमजान के शुरू होने में महज 12 दिन बचे हैं. इस बार रमजान का महीना 2 अप्रैल से शुरू हो रहा है. वैसे रमजान के तारीख चांद दिखने के बाद ही तय की जाती है. ऐसे में अगर दो अप्रैल को चांद दिखता है तो रमजान का महीना 2 मई को खत्म होगा, और उसके दूसरे दिन यानी 3 मई को ईद मनाई जाएगी.
रमजान मुस्लिम कैलेंडर का नौंवा महीना माना जाता है. बता दें कि इसी महीने मोहम्मद पैगंबर सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम पर कुरान उतारी गई थी. अरबी में रमजान को रमादान कहा जाता है. इस पूरे महीने में मुसलमान रोज़े रखते हैं.
रमजान के महीने में रोजे के दौरान मुस्लिम समुदाय दिन भर में रोजा रखते हैं, और इस दौरान तमाम बुरी आदतों जैसे सिगरेट, तम्बाकू का इस्तेमाल नहीं करते हैं. बता दें कि रोजा रखना इस्लाम की इस्लाम के पांच स्तंभों में से एक है. जिसमें पहला शहादा, दूसरा सलात या नमाज़, तीसरा सौम या रोजा, चौथा ज़कात और पांचवा हज है. किसी भी मुसलमान के जीवन में इन पांचों सिद्धांतों का पालन करना बेहद जरूरी माना जाता है.
बता दें कि ये कोविड के दौरान का तीसरा रोजा होगा, लेकिन इस बार कोरोना में सुधार को देखते हुए इस बार रमजान में कोरोना प्रोटोकॉल में छूट मिलने की उम्मीद जताई जा रही है.