

महाकुंभ नगर में अयोध्या की तरह बन रहा राम मंदिर (प्रतिकृति) बनकर तैयार हो गया है. इसमें रामलला की प्रतिमा स्थापित कर दी गई, रामलला की प्रतिमा भी बिल्कुल अयोध्या के मंदिर जैसी ही है. रात में जब इस मंदिर की लाइट जली तो उधर से गुजरने वाले इसे देखकर ठहर गए.
जो भी इसे देख रहा है वह चकित हो जा रहा है. क्योंकि इसे देखकर अयोध्या के मूल राम मंदिर और महाकुंभ मेला क्षेत्र के सेक्टर एक (परेड मैदान) के पास बनी इस प्रतिकृति में अंतर कर पाना बहुत मुश्किल हो रहा है. केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने इसका उद्घाटन किया है.
महाकुंभ में बनी प्रतिकृति
बता दें, अयोध्या के राम मंदिर में रामलला के विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा पिछले साल 22 जनवरी को हुई थी. महाकुंभ में बनी इसकी प्रतिकृति में भी 22 जनवरी को प्रतिमा स्थापित करते हुए विधिवत पूजा की गई. महाकुंभ में बने राम मंदिर के दर्शन के लिए 50 रुपए शुल्क देना होगा. इसके लिए मंदिर परिसर में बकायदा काउंटर भी बनवाए गए हैं.
श्रद्धालु हैं काफी खुश
ये प्रतिकृति मुंबई की कंपनी बिजबैश के विपुल नागदा ने बनवाई है. उन्होंने बताया कि ये पल उनके लिए बेहद सुखद है. वे कहते हैं, “मुझे यह मौका मिला, यहां भारी संख्या में श्रद्धालु आ रहे हैं और कुंभ में लोग राम लला को पाकर गदगद हैं. यह मंदिर फाइबर का बनाया गया है और इसकी कलाकृति ठीक राम मंदिर जैसी है.”