scorecardresearch

Chhath Puja 2022 : पटना हो या दिल्ली बाजारों में पूजन सामग्री की खरीदारी को जुटे छठ व्रती

वैसे तो महापर्व छठ की तैयारी महीनों से शुरू हो जाती है लेकिन जैसे-जैसे पर्व पास आने लगता है व्रतियों में उत्साह बढ़ने लगता है. बाजारों में पूजन सामग्री की खरीदारी शुरू हो जाती है. शनिवार को अहले सुबह से दुकानदार पटना हो दिल्ली अपनी-अपनी दुकानें खोलकर बैठ गए थे. उधर, छठ व्रतियों ने भी उन्हें निराश नहीं किया. पिछले सालों की अपेक्षा बढ़े दामों के बावजूद जमकर खरीदारी की.

छठ पूजा की खरीदारी छठ पूजा की खरीदारी
हाइलाइट्स
  • पिछले सालों की अपेक्षा बढ़े दामों के बावजूद जमकर खरीदारी

  • रविवार को भी पूजन सामग्री की खरीदारी की उम्मीद

  • दुकानदारों में जमकर खरीदारी से उत्साह

वैसे तो महापर्व छठ की तैयारी महीनों से शुरू हो जाती है लेकिन जैसे-जैसे पर्व पास आने लगता है व्रतियों में उत्साह बढ़ने लगता है. बाजारों में पूजन सामग्री की खरीदारी शुरू हो जाती है. शनिवार को अहले सुबह से दुकानदार पटना हो दिल्ली अपनी-अपनी दुकानें खोलकर बैठ गए थे. उधर, छठ व्रतियों ने भी उन्हें निराश नहीं किया. पिछले सालों की अपेक्षा बढ़े दामों के बावजूद जमकर खरीदारी की. रविवार को भी काफी बिक्री की उम्मीद है.

इनकी खूब हुई बिक्री :

दउरा, सूप, घड़ा, कलश, मिट्टी का हाथी, चौमुख, नारियल, गागर, नींबू, मूली, सेव, संतरा, बेदाना, केला, अरकत पात आदि चीजों की बिक्री खूब हुई.

कई जगहों पर जाम जैसी रही स्थिति :

 शनिवार को ग्राहकों की भीड़ से बाजार पटा रहा. भीड़ के कारण शहर में कई जगहों पर जाम जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई. बिहार, यूपी सहित अन्य शहरों में वाहन रेंगते नजर आए. प्रशासन को जाम छुड़ाने में काफी परेशानी हुई.

पूजन सामग्री की लिस्ट :
बांस की टोकरी, बांस या फिर पीतल का सूप, दूध और जल  का अर्घ्य देने के लिए एक लोटा, थाली, पान, सुपारी, चावल, सिंदूर, दीपक, शहद , धूप या अगरबत्ती, शकरकंदी, सुथनी, गेहूं, चावल का आटा, गुड़, ठेकुआ, व्रती के लिए नए कपड़े, गन्ने, मूली, अदरक और हल्दी का हरा पौधा, बड़ा वाला नींबू, नाशपाती, केला, शरीफा, पानी वाला नारियल, मिठाइयां आदि.