scorecardresearch

Sawan Somwar 2023: सावन का पहला सोमवार आज...शिवजी के 5 चमत्कारी मंत्र, पूजा के लिए क्या करें विशेष उपाय, जानिए

सावन का महीना शुरू हो गया है. सावन के महीने में शिवभक्त बड़ी संख्या में भगवान शिव का जलाभिषेक करते हैं. इस दिन फल, फूल और बेलपत्र शिवलिंग पर चढ़ाने से भगवान भोलेनाथ अति प्रसन्न होते हैं.

Sawan Somwar Sawan Somwar

सावन सोमवार पर कई सारे शुभ योग बन रहे हैं.सावन का पहला सोमवार 10 जुलाई 2023 को है. इस दिन गजकेसरी योग बुध, शुक्र योग, लक्ष्मी नारायण योग, सूर्य और बुध की युती से बुधादित्य जैसे राजयोग बनेंगे. सावन के महीने में शिवलिंग पर नियमित रूप से गंगाजल अर्पित करने से शिवजी की विशेष कृपा प्राप्त होती है. 

भोलेनाथ को ऐसे करें प्रसन्न?
सावन के सोमवार के दिन कुछ काम करने भोलेनाथ जल्द प्रसन्न होते हैं. इस दिन शिवलिंग पर जल जरूर अर्पित करना चाहिए. इस दिन फल, फूल और बेलपत्र शिवलिंग पर चढ़ाने से भगवान भोलेनाथ अति प्रसन्न होते हैं. अगर कुछ भी ना हो तो केवल एक लोटा जल चढ़ा देने से ही भगवान भोलेनाथ प्रसन्न हो जाते हैं. जल चढ़ाने से पहले पंचामृत चढ़ाना भी अच्छा माना जाता है.

क्या है सावन के सोमवार का महत्व ?
- पूरा पूरा श्रावण मास जप,तप और ध्यान के लिए उत्तम होता है , पर इसमें सोमवार का विशेष महत्व है.
- सोमवार का दिन चन्द्र ग्रह का दिन होता है और चन्द्रमा के नियंत्रक भगवान शिव हैं.
- अतः इस दिन पूजा करने से न केवल चन्द्रमा बल्कि भगवान शिव की कृपा भी मिल जाती है.
- कोई भी व्यक्ति जिसको स्वास्थ्य की समस्या हो, विवाह की मुश्किल हो या दरिद्रता छायी हो, उसे शिव जी की पूजा करनी चाहिए.
- अगर सावन के हर सोमवार को विधि पूर्वक भगवान शिव की आराधना की जाए तो तमाम समस्याओं से मुक्ति पा मिल सकती है.
- सोमवार और शिव जी के सम्बन्ध के कारण ही मां पार्वती ने सोलह सोमवार का उपवास रखा था.
- सावन का सोमवार विवाह और संतान की समस्याओं के लिए अचूक माना जाता है.

क्या है पूजा विधि?
प्रातः काल या प्रदोष काल में स्नान करने के बाद शिव मंदिर जायें.घर से नंगे पैर जायें तथा घर से ही लोटे में जल भरकर ले जायें. मंदिर जाकर शिवलिंग पर जल अर्पित करें और भगवान को साष्टांग करें. वहीं पर खड़े होकर शिव मंत्र का 108 बार जाप करें. दिन में केवल फलाहार करें. शाम के समय भगवान के मन्त्रों का जाप करें और बाबा की आरती करें.अगले दिन पहले अन्न वस्त्र का दान करें तब जाकर व्रत का पारायण करें.

सावन के पहले सोमवार पर क्या विशेष उपाय करें ?
- प्रयास करें कि शिव जी की पूजा प्रदोष काल में की जाय 
- इस समय शिवलिंग पर बेलपत्र और जल की धारा अर्पित करें 
- इसके बाद शिव जी के मंदिर में एक घी का दीपक जलायें 
- इसके बाद शिवलिंग की परिक्रमा करें 
- शिव जी से मनोकामना पूर्ति की प्रार्थना करें 

भगवान शिव के 5 चमत्कारी मंत्र जिनका सावन में जरूर करना चाहिए जप

ॐ त्र्यम्बकं यजामहे सुगन्धिं पुष्टिवर्धनम्। उर्वारुकमिव बन्धनान मृत्योर्मुक्षीय मामृतात्॥
ॐ तत्पुरुषाय विद्महे, महादेवाय धीमहि, तन्नो रूद्र प्रचोदयात्।
ॐ ऐं ह्रीं क्लीं चामुण्डायै विच्चे.
नमो स्तवन अनंताय सहस्त्र मूर्तये, सहस्त्रपादाक्षि शिरोरु बाहवे. सहस्त्र नाम्ने पुरुषाय शाश्वते, सहस्त्रकोटि युग धारिणे नम:
ॐ नम: शिवाय.