जीवन खुशहाल रहे और किसी चीज़ की परेशानी ना हो. इसके लिए शनि देव का प्रसन्न रहना बहुत जरूरी है. लेकिन अगर शनि आपसे नाराज हैं और आपके बने बनाए काम बिगड़ रहे हैं तो शनि को मनाइए और इसके लिए शनि जयंती से अच्छा कोई दिन नहीं हो सकता. 30 मई को शनि जयंती है. और इस दिन शनि देव की विशेष पूजा उपासना से आपके सभी कष्ट दूर हो जाएंगे.
शनि जयंती का महत्व-
शनिदेव तमाम सांसारिक कष्टों से मुक्त कर देते हैं. चलिए पहले आपको यही बताते हैं कि शनि जयंती का महत्व क्या है.
शनि जयंती पर शनि की उपासना-
ज्योतिष के जानकारों की मानें तो इस दिन शनि देव की विशेष पूजा करने से हर तरह की समस्याओं का समाधान हो जाता है. तो आइए जानते हैं कि शनि जयंती पर शनि देव की उत्तम उपासना कैसे करें.
इसके बाद तेल में बनी हुई चीज़ों, इमरती और फलों का भोग लगाएं. सबसे आखिर में शनि देव को श्रीफल अर्पित करें.
अगर बार-बार दुर्घटना घट रही हो-
कहते हैं कि जैसा करोगे कर्म, वैसा ही फल देंगे शनि. लेकिन कई बार इंसान की तमाम समस्याओं का कारण भी शनि की खराब दशाएं ही होती हैं. तो आइए जानते हैं शनि के कारण किस तरह की समस्याएं हो सकती हैं और इनके समाधान के लिए क्या विशेष प्रयोग करने होंगे.
साढ़ेसाती या ढैय्या पर खास उपाय-
दुर्लभ संयोगों वाली शनि जयंती पर बहुत जल्दी प्रसन्न होते हैं शनि देव. ज्योतिष के जानकारों की मानें तो आज यानी शनि जयंती के दिन कुछ विशेष ज्योतिषीय प्रयोगों से शनि की साढ़े साती और ढैया के प्रकोपों से बचा जा सकता है.
नौकरी या रोजगार का उपाय-
अगर आपको नौकरी और रोजगार में समस्या है तो शनि जयंती पर शनि की पूजा से आपकी ये समस्या भी दूर हो सकती है.
तमाम कोशिशों के बावजूद आपकी नौकरी की समस्याएं खत्म नहीं हो पा रही हो. आपको नई नौकरी ही नहीं मिल पा रही हो.
धन की समस्या खत्म करने का उपाय-
पैसे की ख्वाहिश हर किसी को होती है. लेकिन जब तक शनि देव प्रसन्न नहीं होंगे, आपको धन की समस्या बनी रहेगी. तो आइए आपको शनि देव के वो उपाय बताते हैं जिससे आपको धन लाभ होगा.
शनि हैं दंडाधिकारी-
नवग्रहों में शनि का नाम सुनते ही अच्छे-अच्छे लोग भी भयभीत हो जाते हैं. लेकिन शनि हर किसी के लिए बुरे नहीं होते. वे न्यायाधीश हैं. इंसान के अच्छे-बुरे कर्मों के हिसाब से उन्हें दंड देते हैं.
धर्म के मार्ग पर चलने वाले व्यक्ति, परिश्रम और ईमानदारी से धन अर्जित करने वालों को शनि देव कभी कष्ट नहीं देते. शनि जयंती का महत्व उन लोगों के लिए ज्यादा बढ़ जाता है, जिनकी जन्म कुंडली में शनि बुरे प्रभाव दिखा रहा हो. जिन्हें शनि की साढ़ेसाती, ढैया चल रही हो. यूं तो शनि देव को प्रसन्न करने के लिए प्रत्येक शनिवार को लोग अपनी-अपनी मान्यता और श्रद्धा-भक्ति के अनुसार दान, पूजा करते हैं. लेकिन शनि की कृपा प्राप्त करने के लिए शनि जयंती से अच्छा कोई और दिन नहीं. इस दिन शनि से संबंधित उपाय करके आप भी शनिदेव के कृपा पात्र बन सकते हैं.
ये भी पढ़ें: