scorecardresearch

राम नवमी पर एक साथ 7 लाइन में होंगे रामलला के दर्शन, श्रद्धालुओं के लिए ORS पाउडर और पानी की भी व्यवस्था

राम मंदिर लोकार्पण के बाद पहली बार रामनवमी 17 अप्रैल को होगी. इससे पहले चैत्र नवरात्रि के पहले दिन से रामनवमी का मेला अयोध्या में शुरू होगा. इस बार रामनवमी पर श्रद्धालुओं की संख्या करीब 40 लाख रहने का अनुमान है.

Ramlala/PTI Ramlala/PTI

रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद पड़ने वाली पहली राम नवमी राम भक्तों के लिए ख़ास होगी. लाखों की संख्या में पहुंचने वाले श्रद्धालुओं का सुगमता से दर्शन हो सके इसलिए लिए अयोध्या प्रशासन ने पूरी अयोध्या का और श्रीराम ट्रस्ट में मंदिर में दर्शन का मेगा प्लान तैयार कर लिया है. एक साथ में 7 पंक्तियों में रामलला के दर्शन होंगे. साथ ही पूरी अयोध्या में करीब 100 स्थानों पर एलईडी स्क्रीन्स लगाकर लोगों को दर्शन कराया जाएगा. श्रीराम ट्रस्ट की बैठक में चर्चा के बाद कई अहम फैसले लिए गए.

सात लाइन में दर्शन, दर्शन का समय भी बढ़ाया जाएगा
राम मंदिर लोकार्पण के बाद पहली बार रामनवमी 17 अप्रैल को होगी. इससे पहले चैत्र नवरात्रि के पहले दिन से रामनवमी का मेला अयोध्या में शुरू होगा. इस बार रामनवमी पर श्रद्धालुओं की संख्या करीब 40 लाख रहने का अनुमान है. ऐसे में क्राउड मैनेजमेंट और श्रद्धालुओं के व्यवस्था करना प्रशासन के लिए चुनौति है. वहीं श्रीराम ट्रस्ट भी राम नवमी पर रामलला के दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को सुगमता से दर्शन उपलब्ध कराने के लिए योजना तैयार की है. 5 अप्रैल को श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की बैठक में राम नवमी पर दर्शन अनुष्ठान के प्लान पर चर्चा की गई और कई अहम फैसले लिए गए.

श्रीराम ट्रस्ट ने फ़ैसला किया है कि रामनवमी पर दर्शन के लिए एक साथ 7 लाइन में दर्शन कराया जाएगा. अभी 4 लाइन में रामलला के दर्शन होते हैं, दर्शन की सुगमता के लिए 3 लाइन बढ़ायी जाएगी. श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चम्पत ने बताया कि रामलला के दर्शन के लिए मंदिर खुला रहेगा लेकिन रामलला की शयन आरती के बाद वस्त्र और शृंगार बदलने और शयन के लिए समय रखा जाएगा पर रामलला का भोग, शृंगार और शयन के समय दर्शन नहीं होंगे.’रामनवमी के दौरान श्रद्धालुओं की संख्या को देखते हुए दर्शन का समय 18 से 20 घंटे तक किया जा सकता है. अभी 14 घंटे रामलला के दर्शन होते हैं.

सम्बंधित ख़बरें

ट्रस्ट की श्रद्धालुओं से अपील दर्शन के समय अपने साथ मोबाइल न लाएं 
रामलला के दर्शन के लिए समय को देखते हुए ट्रस्ट महासचिव चम्पत राय ने ये भी अपील की है कि रामलला के दर्शन के लिए आने वाले अपने साथ मोबाइल न लाएं. गर्मी को देखते हुए 50 स्थानों पर पीने का पानी उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा गया है. इसके अलावा ओआरएस का पाउडर उपलब्ध कराया जाएगा. जन्मभूमि पथ पर शेड और नीचे फर्श पर मैट की व्यवस्था की जाएगी. श्रीराम ट्रस्ट ने ये तय किया है कि प्रसाद वितरण की व्यवस्था पर भी काम किया जा रहा है.

अयोध्या में 100 स्थानों पर लगेगी एलईडी स्क्रीन्स
प्रसार भारती रामलला का दर्शन कराएगा. ये जानकारी भी दी गयी कि राम नवमी की पूजा अनुष्ठान का प्रसारण किया जाएगा. इसके लिए जगह-जगह स्क्रीन्स लगायी जाएगी. अयोध्या में 100 स्थानों पर एलईडी स्क्रीन्स लगाने का लक्ष्य है जिससे लोग घर बैठकर रामनवमी पर रामलला के दर्शन कर सकें. रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद पहली राम नवमी पर 40 लाख से ज़्यादा श्रद्धालुओं के अयोध्या पहुंचने का अनुमान है.