scorecardresearch

Mahakumbh 2025: कल्पवास के लिए प्रयागराज आईं स्टीव जॉब्स की पत्नी पड़ीं बीमार, फिर भी लगाएंगी संगम में डुबकी

इस महास्नान के लिए लोगों मे जबरदस्त उत्साह दिखाई दे रहा है. आलम यह है कि लोग इस स्नान को लेकर इतने उत्साहित हैं कि शारीरिक कमजोरी भी उनके उत्साह और आस्था को डिगा नहीं पा रही हैं.

 Steve Jobs wife Laurene Powell Steve Jobs wife Laurene Powell
हाइलाइट्स
  • स्टीव जॉब्स की पत्नी पड़ीं बीमार

  • संगम पहुंचीं लाॅरेन पविल

सदी का पहला महाकुंभ प्रयागराज में शुरू हो चुका है. महाकुंभ के प्रति आकर्षण पूरे देश और विदेश में देखने को मिल रहा है. संतों की अगुवाई में लाखों की संख्या में अखाड़ों का अमृत स्नान हो रहा है. श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगा रहे हैं. विदेशी श्रद्धालु भी महाकुंभ के साक्षी बन रहे हैं.

जॉब्स की पत्नी लॉरेन पड़ीं बीमार
इस महास्नान के लिए लोगों मे जबरदस्त उत्साह दिखाई दे रहा है. आलम यह है कि लोग इस स्नान को लेकर इतने उत्साहित हैं कि शारीरिक कमजोरी भी उनके उत्साह और आस्था को डिगा नहीं पा रही हैं. Apple के दिवंगत को- फाउंडर स्टीव जॉब्स की पत्नी लॉरेन पविल जॉब्स को उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ 2025 के दूसरे दिन एलर्जी हो गई, लेकिन वह गंगा नदी में डुबकी लगाने की रस्म में हिस्सा लेंगी.

कल्पवास के लिए प्रयागराज पहुंची हैं लॉरेन
आध्यात्मिक गुरु स्वामी कैलाशानंद गिरि ने मंगलवार को बताया, "वह (संगम में) डुबकी लगाने की रस्म में भाग लेंगी. वह इससे पहले कभी इतनी भीड़भाड़ वाली जगह पर नहीं गई हैं. वह मेरे शिविर में आराम कर रही हैं. वह काफी सिंपल हैं. पूजा के दौरान वह हमारे साथ रहीं. हमारी परंपरा ऐसी है कि जिन्होंने इसे कभी नहीं देखा- वे सभी इसमें शामिल होना चाहते हैं." पविल जॉब्स महाकुंभ में भाग लेने के लिए सोमवार को प्रयागराज पहुंचीं हैं.

संगम पहुंचीं लाॅरेन पविल
लॉरेन के कल्पवास के बारे में आध्यात्मिक गुरु स्वामी कैलाशानंद जी महाराज ने जानकारी दी थी. उन्होंने कहा था कि, Apple के दिवंगत को- फाउंडर स्टीव जॉब्स की पत्नी लॉरिन पॉवेल जॉब्स प्रयागराज महाकुंभ 2025 में शामिल हो रही हैं.' उनका नाम 'कमला' रखा है. वह उन्हें अपनी बेटी के समान मानते हैं. यह दूसरी बार है जब वह भारत आई हैं.

इस बार का महाकुंभ एक दुर्लभ खगोलीय घटना है और 144 सालों बाद ऐसा योग बन रहा है. आज 12 बजे तक 13 में से 8 अखाड़ों ने स्नान किया है. आम श्रद्धालु भी स्नान कर रहे हैं. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक अब तक लगभग 1 करोड़ 60 लाख लोगों आस्था की डुबकी लगा चुके हैं.