
साल का आखिरी सूर्य ग्रहण (Surya Grahan 2021) लगने में कुछ ही दिन बाकी है. 4 दिसंबर 2021 शनिवार के दिन साल का आखिरी सूर्य ग्रहण लगेगा. बता दें कि सूर्य ग्रहण अमावस्या (Surya Grahan Amavasya 2021) के दिन और चंद्र ग्रहण पूर्णिमा के दिन लगता है. वैज्ञानिकों के अनुसार सूर्य ग्रहण तब लगता है जब सूर्य, चंद्रमा और पृथ्वी के बीच आ जाता है. 4 दिसंबर को साल का अंतिम सूर्य ग्रहण मार्गाशीष माह की अमावस्या यानी कृष्ण पक्ष तिथि को पड़ रहा है.
सूर्य ग्रहण 2021 के दिन क्या करें और क्या नहीं
नेशनल एरोनॉटिक्स एंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन (नासा) के अनुसार सूर्य ग्रहण को नंगी आंखों से देखने की मनाही होती है. इस दौरान लोगों को सावधान रहना चाहिए और आंखों की सुरक्षा के लिए ‘एक्लिप्स ग्लास’ का इस्तेमाल करें. इस दौरान लोगों को सलाह दी जाती है कि सूर्य ग्रहण के दौरान घर के बने फिल्टर या पारंपरिक धूप के चश्मे का इस्तेमाल भूल कर भी न करें. इससे आंखें खराब होने का खतरा ज्यादा है. ‘रिंग ऑफ फायर’ को अपने फोन के कैमरे या फोटो कैमरे में कैद करने की कोशिश न करें. नंबर के चश्मे लगाने वाले लोग ग्रहण देखने के लिए अपनी नियमित चश्मों के ऊपर ग्रहण के चश्में लगा सकते हैं. सूर्य ग्रहण के दौरान बच्चों का भी खास ख्याल रखें. अगर बच्चे ग्रहण देखना भी चाहते हैं, तो माता-पिता की देखरेख में ही देखें.
गर्भवती महिलाएं रखें इस बात का ध्यान
सूर्य ग्रहण के दौरान वैसे तो लोगों के घर में ही रहने की सलाह दी जाती है. लेकिन अगर किसी जरूरी काम से बाहर जाना भी पड़े तो सुरक्षा का ध्यान रखें. गर्भवती महिलाओं को भी इस दौरान खास देखभाल की जरूरत होती है. कहते हैं कि सूर्य ग्रहण के दौरान बच्चे पर प्रभाव पड़ता है. ऐसे में महिलाएं घर के अंदर ही रहें.
जाने कहां दिखाई देगा ये ग्रहण
खबरों की मानें तो भारत में ये सूर्य ग्रहण दिखाई नहीं देगा. सूर्य ग्रहण दक्षिण अफ्रीका, अंटार्कटिका, ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अमेरिका और अटलांटिक के दक्षिणी भाग के लोग ही देख सकते हैं.
ज्योतिष शास्त्र में सूर्य ग्रहण एक महत्वपूर्ण घटना मानी जाती है. साल 2021 में कुल दो सूर्य ग्रहण का योग बना था्. जिसमें साल का पहला सूर्य ग्रहण लग चुका है. साल का पहला सूर्य ग्रहण 10 जून 2021 को लगा था. सूर्य ग्रहण का प्रभाव मेष से लेकर मीन राशि तक सभी 12 राशियों पर पड़ता है. खास बात यह है कि साल के आखिरी सूर्य ग्रहण के दौरान दो बड़े ग्रह अस्त रहेंगे. हिंदू पंचांग के अनुसार, साल का आखिरी सूर्य ग्रहण 04 दिसंबर 2021, कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की अमावस्या तिथि को लगेगा.