
Surya Grahan 2021 Updates: साल का आखिरी सूर्य ग्रहण शुरू हो गया है. नेशनल एरोनॉटिक्स एंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन (NASA)अपनी ऑफिशियल वेबसाइट और यूट्यूब चैनल पर इसकी लाइव स्ट्रीमिंग कर रहा है. इसे भारतीय समयनुसार दोपहर 12 बजे से लेकर 2 बजकर 7 मिनट तक देखा जा सकता है.
हिंदू पंचाग के अनुसार ये ग्रहण मार्गशीष मास की अमावस्या को वृश्चिक राशि और ज्येष्ठा नक्षत्र में लगा है. हालांकि ये भारत में दिखाई नहीं दे रहा है. इसलिए यहां सूर्य ग्रहण (solar eclipse) पर कोई सूतक काल भी मान्य नहीं है. ये सूर्य ग्रहण अंटार्कटिका, दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अमेरिका में दिखाई दे रहा है.
कब होता है सूर्य ग्रहण?
सूर्य ग्रहण के दौरान सूर्य, चंद्रमा और पृथ्वी एक सीधी रेखा में आ जाते हैं. इस खगोलीय घटना में चंद्रमा सूरज और पृथ्वी के बीच में आ जाता है और पृथ्वी पर अपनी छाया छोड़ता है. इस वजह से सूर्य से आने वाली रोशनी को चंद्रमा बीच में बीच में ही रोक लेता है और धरती पर पड़ने नहीं देता, इसी को सूर्य ग्रहण कहते हैं.
सूतक काल?
इस ग्रहण का सूतक काल नहीं लग रहा है. ज्योतिष अनुसार उसी ग्रहण का सूतक माना जाता है जो अपने क्षेत्र में दृश्यमान हो. भारत में यह ग्रहण दिखाई नहीं देगा इसलिए इसका सूतक काल भी मान्य नहीं हैं. सूतक ग्रहण लगने से ठीक 12 घंटे पहले शुरू हो जाता है और इस दौरान कोई भी शुभ कार्य नहीं किये जाते हैं.
क्या नहीं करना चाहिए?
सूर्य ग्रहण के दौरान कुछ चीजें करना वर्जित होता है इसलिए जरूरी है कि हम उन्हें जान लें ताकि हम ग्रहों के बुरे प्रभाव से बच सकें.