scorecardresearch

Glory of Bajrangbali: हर परेशानी से छुटकारा पाने के लिए बजरंगबली का लें ये 12 चमत्कारी नाम, जानिए कैसे भक्तों का कष्ट हरते हैं संकटमोचन हनुमान

बजरंगबली अष्ट सिद्धि और नौ निधियों के दाता हैं. हनुमान जी को प्रसन्न कर आप धन, संपत्ति, विद्या, सेहत, वैभव, संतान सभी कुछ प्राप्त कर सकते हैं. हनुमान जी भगवान शिव के अवतार माने जाते हैं. आइए जानते हैं बजरंगबली के 12 नामों की महिमा.

Hanuman Ji Hanuman Ji
हाइलाइट्स
  • भगवान शिव के अवतार माने जाते हैं हनुमान जी 

  • अपने भक्त को संकट में देख दौड़े चले आते हैं बजरंगबली

कलयुग में हनुमान जी की उपासना सबसे उत्तम फल प्रदान करने वाली है. भगवान श्री राम के कार्य सिद्ध करने वाले हनुमान जी साक्षात रुद्रावतार और संकटमोचन हैं. केसरी नंदन हनुमान जी अतुलित बल के प्रतीक हैं. उनका बल दूसरों के कार्यों को सिद्ध करने और दुखों को दूर करने में खर्च होता है.

ऐसी धार्मिक मान्यता है कि यदि सच्चे मन से महाबली पवन पुत्र की आराधना की जाए तो वह अपने भक्त का हर मनोरथ पूर्ण कर देते हैं. हनुमान जी को चाहे किसी भी नाम से पुकारें, वो भक्त को संकट में देखकर दौड़े चले आते हैं. हम आपको बजरंगबली के ऐसे 12 दिव्य नाम बता रहे हैं, जिनके जाप से आपकी सभी परेशानियों का अंत हो सकता है.

हनुमान जी के 12 नाम हैं कल्याणकारी
मान्यता है कि प्रभु हनुमान का सिर्फ नाम लेने से भक्त की सारी विपदा मिट जाती है. अष्ट सिद्धि और नौ निधियों के दाता बजरंगबली हैं यानी हनुमान जी को प्रसन्न कर आप धन, संपत्ति, विद्या, सेहत, वैभव, संतान सभी कुछ प्राप्त कर सकते हैं. हनुमान जी भगवान शिव के अवतार माने जाते हैं. प्रभु हनुमान एक ऐसे देवता हैं, जो थोड़ी सी प्रार्थना और पूजा से ही शीघ्र प्रसन्न हो जाते हैं. उनसे शीघ्र कृपा पाने के लिए उनकी विधिवत पूजा उपासना तो फलदायी है ही लेकिन हनुमान जी के 12 नामों के जाप से हर विपदा टाली जा सकती है. 

सम्बंधित ख़बरें

क्यों मानी जाती है हनुमान जी की उपासना अत्यंत प्रभावशाली 
क्या आप जानते हैं हनुमान जी की उपासना अत्यंत प्रभावशाली क्यों मानी जाती है. आइए जानते हैं. कलयुग में राम भक्त हनुमान ही सबसे सिद्ध देव हैं. हनुमान जी की उपासना तुरंत फलदायी होती है. अपनी अद्भुत और कठोर भक्ति के कारण इनको अष्ट सिद्धि और नव निधि का वरदान मिला है. हनुमानजी की उपासना में एक तरीका इनके 12 नाम के पाठ का भी है. हनुमान जी के द्वादश यानी बारह नामों का स्मरण परम कल्याणकारी है.

श्रीहनुमान के नामों का जाप करने से सारी तकलीफें, समस्याएं दूर होती हैं. भक्तों की हर बाधा दूर हो जाती है. कर्ज और मर्ज से छुटकारा मिलता है. माना जाता है कि श्रीहनुमान के अलग-अलग नामों का अपना ही महत्व है. बस भक्तों को जरूरत है तो प्रभु को सच्चे मन से याद करने की. 

हनुमान जी के ये हैं 12 नाम 
हनुमान, अंजनीसुत, वायुपुत्र, महाबल, रामेष्ट, फाल्गुनसखा, पिंगाक्ष, अमितविक्रम, उदधिक्रमण, सीतोशोकविनाशन, लक्ष्मणप्राणदाता और दशग्रीवदर्पहा. हर नाम की अलग-अलग महिमा है. महाबली के इन नामों का उच्चारण करने से आपकी वो सभी परेशानियां पलभर में छूमंतर हो जाएंगी, जिनसे आप कई वर्षों से जूझ रहे थे.

जहां राम हैं, वहां हैं हनुमान जी
आज संसार में जहां भी राम कथा होती है वहां पवन पुत्र रुद्रावतार हनुमान जी सशरीर उपस्थित रहते हैं. राम कथा में पवनपुत्र के लिए स्थान छोड़ा जाता है. मान्यता है कि ऐसा करने से रामकथा का पूरा फल मिलता है क्योकि जहां राम हैं, वहां हनुमान हैं. यह भी अटल सत्य है, हनुमान जी उन्हीं पर कृपा बरसाते हैं जिनका हृदय शुद्ध और मन में छल-कपट न हो.

कल्यणकारी है प्रभु हनुमान के 12 नाम 
हनुमान जी के 12 नामों के जाप से बन जाएंगे बिगड़े काम. हर नाम में समाई है महाशक्ति. हर नाम से मिलेगी कष्टों से से मुक्ति. हनुमान जी की आराधना हर समस्या का समाधान है. इस सृष्टि में प्रभु हनुमान ही हैं जो सशरीर मौजूद हैं और अपने भक्तों के दुख हरने के लिए आतुर रहते हैं. प्रभु हनुमान के 12 नामों का जाप हर तरह की परेशानियों को दूर कर सकता है. आइए जानते हैं हनुमान जी के 12 नामों का प्रयोग कैसे किया जाए. हनुमान जी की आराधना करने से हर पाप और हर कष्ट से मुक्ति मिलती है. जिस घर में हनुमान जी की कृपा बरसती है, वहां कोई भी दुख, क्लेश और रोग दोष नहीं आता. हनुमान जी को चिरंजीवियो में से एक माना जाता है. वे सभी कलाओं में सिद्धहस्त और माहिर हैं. प्रभु हनुमान के भक्त उन्हें अलग-अलग नामों से याद करते हैं.

संकटमोचन हनुमान के नामों का कब और कैसे करना चाहिए स्मरण 
हनुमान जी के 12 नामों के प्रयोग प्रातःकाल, रात में सोने के पहले, नए कार्य के आरम्भ के पहले या यात्रा की शुरुआत के पहले करने चाहिए. पीले कागज पर लाल रंग से हनुमान जी के 12 नाम लिखें. इन नामों को घर के मुख्य द्वार और पूजा स्थान पर भी लगा सकते हैं. भोजपत्र पर अष्टगंध से लिखकर इसे लॉकेट की तरह गले में धारण कर सकते हैं. इन नामों का प्रयोग करने से व्यक्ति की दसों दिशाओं से रक्षा होती है.

प्रातःकाल ये नाम लेने से व्यक्ति दीर्घायु होता है. दोपहर को ये नाम लेने से धनवान होता है. रात को ये नाम लेने से विरोधी परास्त होते हैं और शत्रु शांत होते हैं. हनुमान जी के 12 नाम मनोकामनाओं को पूरा करने वाले हैं. इन बारह नामों का रोज प्रातः 9 बार जाप करना चाहिए. माना जाता है कि कलयुग में हनुमान ही सबसे प्रभावशाली देवता हैं और उनका नाम सुमरने से ही आपके सारे काम बन जाएंगे.

प्रभु हनुमान आपका हमेशा करेंगे कल्याण 
आप किसी मनोकामना की पूर्ति के लिए हनुमान जी की शरण में जा रहे हैं तो आपको नियमित रूप से श्री हनिमान के 12 नामों को जपना चाहिए. हनुमान जी के 12 नामों को एक पीले कागज पर लिखें इस कागज को घर के मुख्य द्वार पर लटका दें. आपका घर पूरी तरह से सुरक्षित हो जाएगा. हनुमान जी के 12 नामों का जाप करने से यात्रा सफल होगी. बारह नामों को भोजपत्र पर अष्टगंध से लिखें.

इसे चांदी या तांबे के लॉकेट में पहने इससे भय से मुक्ति तो मिलती ही है साथ ही धारण करने वाले इंसान के आत्मबल में भी वृद्धि होती है. हनुमान जी महिमा का गुणगान जितना ही किया जाए वो कम है लेकिन एक नाम है जिससे हनुमान जी की विशेष कृपा आपको शीघ्र ही मिल सकती है, वो नाम है श्री राम. श्री राम का नाम लेने से आपके सारे काम बन जाएंगे. आपको राम की कृपा तो मिलेगी ही हनुमानी जी भी प्रसन्न हो जाएंगे. आपके पग-पग को सुगम और सरल बनाएंगे हनुमान जी इसलिए हनुमान जी के नामों का ध्यान कीजिए. प्रभु हनुमान आपका हमेशा कल्याण करेंगे.