चार धाम यात्रा के लिए शासन ने 31 मई तक ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन बंद करने का निर्णय लिया है. शासन ने यह निर्णय धामों में श्रद्धालुओं की अत्यधिक भीड़ होने के चलते लिया है. पिछले 6 दिन से हरिद्वार रजिस्ट्रेशन सेंटर पर रजिस्ट्रेशन नहीं हो रहे थे, और श्रद्धालु यह उम्मीद लगाए हुए थे कि रजिस्ट्रेशन शुरू हो जाएगा. मगर जब वे रजिस्ट्रेशन सेंटर पर पहुंचे तब उन्हें पता लगा कि रजिस्ट्रेशन अब 31 मई तक नहीं हो पाएगा. रजिस्ट्रेशन 31 मई तक स्थगित कर दिया गया है.
हालांकि, यात्रियों का कहना है कि अब उनके सामने यह समस्या हो गई कि वह इतने दिन तक वहां रह कर क्या करें? 31 के बाद भी रजिस्ट्रेशन होगा कि नहीं यह भी नहीं पता है. वह यात्रा पर जाना चाहते थे मगर अब लगता है कि यात्रा पर नहीं जा पाएंगे. जबकि कुछ यात्री रजिस्ट्रेशन स्थगित करने से निराश तो है मगर मानते हैं कि वह यात्रा करके ही वापस जाएंगे.
टूर ऑपरेटर्स के लिए भी एडवाइजरी जारी की जाए: सीएम धामी
इसे लेकर उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने एक्स पर लिखा, “सचिवालय में चारधाम यात्रा-2024 की व्यवस्थाओं एवं पेयजल, विद्युत आपूर्ति के संबंध में समीक्षा बैठक के दौरान अधिकारियों को 31 मई तक ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन पूरी तरह बंद करने के निर्देश दिए हैं. साथ ही श्रद्धालुओं की संख्या को नियंत्रित करने हेतु टूर ऑपरेटर्स के लिए भी एडवाइजरी जारी करने के लिए निर्देशित किया.”
सुरक्षाकर्मी सम्मान के साथ पेश आएं
सीएम धामी ने आगे लिखा, “जो भी पर्यटक बिना रजिस्ट्रेशन चारधाम यात्रा पर देवभूमि उत्तराखण्ड आ रहे हैं उनकी सुविधा के लिए पुलिस-पर्यटन विभाग आपसी सामंजस्य से चार धाम के अतिरिक्त भी राज्य के अन्य धार्मिक व आध्यात्मिक पर्यटक स्थलों हेतु डायवर्जन प्लान तैयार करें.”
इसके अलावा सुरक्षाकर्मियों को लेकर कहा गया है कि ड्यूटी पर तैनात सुरक्षाकर्मी अनुशासन को ध्यान में रखकर सम्मान के साथ श्रद्धालुओं से व्यवहार करें. इस दौरान अधिकारियों को यात्रा मार्ग एवं चार धाम में पेयजल व विद्युत आपूर्ति सुचारू बनाए रखने के निर्देश भी दिए हैं.
(मुदित अग्रवाल की रिपोर्ट)