scorecardresearch

Vastu Tips For Mirror: घर के आईने से बदल सकती है आपकी किस्मत, खरीदने से पहले इन बातों का रखें ध्यान

Vastu Tips For Mirror: वास्तुशास्त्र के अनुसार शीशे में एक ऊर्जा होती है. जोकि आपके किस्मत को बदल सकती है. अगर घर में शीशा टूटा हुआ हो या गलत दिशा में लगा हो आपके जीवन में कई तरह की परेशानियां आ सकती हैं. इसलिए खरीदने से पहले कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी है.

Vastu Tips For Mirror Vastu Tips For Mirror
हाइलाइट्स
  • घर में टूटा हुआ शीशा रखने से परेशानियाँ घर के अंदर ही बनी रहती हैं

  • शीशा कभी भी बेड के सामने नहीं लगाना चाहिए

वास्तु शास्त्र के अनुसार घर की बनावट और घर में रखी हर चीजों का जीवन के ऊपर कोई ना कोई प्रभाव होता है. इसलिए आज के समय में कोई वस्तु खरीददारी करने से पहले घर में उसके रखने की जगह का ध्यान रखना चाहिए. क्योंकि कई ऐसी चीजें होती हैं, जिसे सही ढंग से नहीं रखने पर हमारे जीवन पर कई तरह के प्रभाव पड़ते हैं.
  
वास्तुशास्त्र के अनुसार शीशे में एक ऊर्जा होती है. जोकि आपके किस्मत को बदल सकती है. ऐसे में अगर शीशा टूटा हुआ हो या गलत दिशा में लगा हो तो इससे नकारात्मक ऊर्जा आती है. घर में शीशा लगाते समय कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए.

इस दिशा में लगाना चाहिए शीशा
वास्तु के अनुसार घर में टूटा हुआ शीशा नहीं रखना चाहिए. घर में टूटा हुआ शीशा रखने से परेशानियाँ घर के अंदर ही बनी रहती हैं. इसलिए टूटा हुआ शीशा घर से बाहर निकाल देना चाहिए. इससे आर्थिक समस्या भी पैदा हो सकती है. 

वास्तुशास्त्र के अनुसार घर में आईना हमेशा उत्तर या पूर्व दिशा की दीवार पर लगाना चाहिए. ऐसा माना जाता है कि पॉजिटिव एनर्जी उत्तर या पूर्व दिशा में होती है. साथ ही घर में शीशे को कभी भी धुंधला या गंदा नहीं रखना चाहिए. समय-समय पर उसकी सफाई करते रहने चाहिए. 

बेड के सामने नहीं लगाएं शीशा
ज्यादातर लोग घर के बेडरूम में शीशा लगाते हैं, लेकिन वास्तुशास्त्र के अनुसार शीशा कभी भी बेड के सामने नहीं लगाना चाहिए. अगर शीशा बेड के सामने लगा है तो सोने के समय उसे ढक कर सोना चाहिए. सोते समय शीशे की परछाईं दिखना अशुभ माना जाता है.

 ये भी पढ़ें: 

दो साल बाद शुरू हो रही है जगन्नाथ यात्रा, जानिए क्या है इस रथयात्रा की मान्यता

Shri Amarnath Yatra 2022 Begins: कल से शुरू हो रही है अमरनाथ यात्रा, जाने से पहले कर लें ये जरूरी तैयारियां