scorecardresearch

Iftar Party: रमजान के महीने में क्यों खास होता है इफ्तार? कैसे जुड़ा इसके साथ पार्टी शब्द?

इस्लामिक मान्यताओं के अनुसार रमजान का महीना अल्लाह की इबादत का महीना होता है. मुसलमान पूरे रमजान में कुछ दिशा-निर्देशों और पैगंबर मोहम्मद की शिक्षाओं का पालन करते हैं.

इफ्तार पार्टी इफ्तार पार्टी

रमजान के महीने में इफ्तार पार्टी (Iftar Party) की बड़ी धूम होती है. बॉलीवुड में बाबा सिद्दीकी की इफ्तार पार्टी बेहद लोकप्रिय है. ये वही पार्टी है जिसने सलमान और शाहरुख के बीच की कड़वाहट को दूर किया. बॉलीवुड के तमाम सेलिब्रिटीज इस पार्टी का हिस्सा बनते हैं. बीते रविवार को बाबा बाबा सिद्दीकी ने इफ्तार पार्टी का आयोजन किया था. रमजान और इफ्तार को ध्यान में रखकर सलमान और शाहरुख इस पार्टी में ऑल ब्लैक लुक में पहुंचे. हर तरफ जब इफ्तार पार्टी की चर्चा हो रही है तो आपके दिमाग में भी यह सवाल होगा कि आखिर इफ्तार का मतलब क्या होता है और इसमें पार्टी शब्द कैसे जुड़ा?

क्या होता है इफ्तार?
रमजान के महीने में मुस्लिम समुदाय के लोग रोजा रखते हैं. सुबह सवेरे सहरी की जाती है, उसके बाद पूरे दिन कुछ नहीं खाया जाता. शाम में सूरज ढलने के बाद रोजा खोला जाता है. शाम को रोजा खोलने की परंपरा को ही इफ्तार कहा जाता है. इस दौरान लोग एक साथ अपना उपवास या रोजा तोड़ने के लिए इकट्ठा होते हैं. जब लोग बड़ी संख्या में एक जगह इकट्ठा होते हैं तो इसे पार्टी का नाम दे दिया जाता है. एक बात ध्‍यान देने की यह है कि रोजा वही खोलता है, जिसने पूरे दिन का रोजा रखा हो. इफ्तार के बाद लोग शाम की नमाज के लिए जाते हैं.

क्यों आयोजित की जाती है इफ्तार पार्टी?
इस्लामिक मान्यताओं के अनुसार रमजान का महीना अल्लाह की इबादत का महीना होता है. मुसलमान पूरे रमजान में कुछ दिशा-निर्देशों और पैगंबर मोहम्मद की शिक्षाओं का पालन करते हैं. विभिन्न समुदाय के लोगों के बीच आपसी प्रेम को बढ़ाने के लिए पंडित जवाहर लाल नेहरू ने इफ्तार पार्टी का आयोजन किया था. धीरे-धीरे यह आम लोगों के बीच भी लोकप्रिय हो गया. इफ्तार ठीक उसी तरह है जिस तरह होली और दिवाली मिलन समारोह.

कैसे शुरू हुई राजनीतिक इफ्तार पार्टी?
राजनीति में इफ्तार पार्टी देने की प्रथा पंडित जवाहर लाल नेहरू के प्रधानमंत्री के बनने के साथ शुरू हुई, इंदिरा गांधी के समय तक यह बेहद पॉपुलर रही लेकिन अब ज्यादातर इस पार्टी का आयोजन वोटबैंक के लिए होता है.