जो परम चमत्कारी "नमः शिवाय" का जाप करते हैं. उनकी रक्षा स्वयं महादेव करते हैं. देवों के देव महादेव सम्पूर्ण सृष्टि का आधार हैं. इनका नाम लेने मात्र से विपत्तियां दूर होने लगती है. शिव जी का ध्यान आते ही जो मंत्र सबसे पहले जिह्वा पर आता है है वह नमः शिवाय ही है. पुराणों में भी शिव पंचाक्षर की महिमा का वर्णन मिलता है. कहा गया है कि सात करोड़ मंत्रों और अनेकों उपमंत्रों के होने पर भी भगवान शिव के प्रदान किए गए पंचाक्षर मंत्र के समान दूसरा कोई मंत्र नहीं है.
भोलेनाथ इतने भोले हैं कि जरा सी भक्ति से ही प्रसन्न हो जाते हैं. अगर महाकाल का आशीर्वाद मिल जाए, तो फिर काल की भी क्या मजाल. जो वो आपका बाल भी बांका कर सके.
शिव उपासना के पांच अक्षर-
भोलेनाथ की कृपा पाने का सबसे सरल और सटीक उपाय शिव का पंचाक्षर मंत्र है. ज्योतिष के जानकारों की मानें तो शिव पंचाक्षर में साक्षात शिव की शक्ति है.
5 अक्षरों का क्या है अर्थ-
पंचाक्षर के हर अक्षर में ब्रह्माड की शक्ति समाई है. हम आपको शिव के पंचाक्षर मंत्र के हर एक अक्षर का अर्थ और शक्ति बतलाएंगे. कैसे "नमः शिवाय" का जाप कष्टों से मुक्ति दिलाएगा.
"म" अक्षर का अर्थ और महिमा-
शिव पंचाक्षर का दूसरा दिव्य प्रभावों वाला अक्षर "म" है. ज्योतिष के जानकारों की मानें तो "म" अक्षर में स्वयं महादेव की शक्ति बसी है. इसके उच्चारण से महाकाल प्रसन्न होते हैं. आइए जानते हैं कि शिव के इस अक्षर का क्या अर्थ है और ये सृष्टि के कौन से तत्व को नियंत्रित करता है.
"श" अक्षर का अर्थ-
शिव पंचाक्षर की आधी शक्ति श अक्षर में समाई है. शिव और शक्ति से शिव पंचाक्षर का "श" जुड़ा है. इसके जाप से संसार का हर कष्ट दूर हो सकता है. ज्योतिष में इस अक्षर का विशेष महत्व है.
"व" अक्षर का अर्थ और महिमा-
जब-जब महादेव की तीसरी आंख खुली, तब-तब विनाशलीला हुई. महादेव जब क्रोधित होते हैं, तब खुलती है उनकी तीसरी आंख और शिव पंचाक्षर का अक्षर "व" का संबंध शिव के विकराल रूप से है.
"य" अक्षर का अर्थ और महिमा-
शिव पंचाक्षर का आखिरी अक्षर "य" है. ज्योतिष के जानकारों की मानें तो इस अक्षर में शिव पूर्ण रूप में विराजमान हैं. इसके प्रयोग से भोलेनाथ का आशीर्वाद प्राप्त होता है.
पंचाक्षर करेगा कल्याण-
भगवान शिव के पंचाक्षर मंत्र से हर भक्त का कल्याण होता है. शिव पंचाक्षर का जाप इंसान को अच्छे कर्मों की ओर प्रेरित करता है और सत्कर्मों से महादेव प्रसन्न होते हैं. कहते हैं कि शिव जब प्रसन्न होते हैं, तो अपने भक्तों के मन की हर कामना पूरी करते हैं. तो आप भी इस दिव्य मंत्र "नमः शिवाय" का जाप करिए. शिव की कृपा से आपका सदा ही कल्याण होगा.
शिव पंचाक्षर यानी "नमः शिवाय" के जाप से आपके कष्ट दूर होंगे और जीवन में सुख का आगमन होगा. तो इस महामंत्र का जाप करिए और शिव कृपा का आनंद उठाइए.
ये भी पढ़ें: