करवाचौथ के लिए सुहागिन महिलाओं ने तैयारियां कर ली हैं. सुबह की सरगी के साथ व्रत की शुरुआत भी हो गई है. ऐसे में पूजा की तैयारियों से लेकर कपड़े के साथ मैचिंग चीजें अरेंज करने जैसी कई सारे काम होते हैं. बाहर जाकर शॉपिंग भी करनी होती है. करवाचौथ इस बार 13 अक्टूबर यानी गुरुवार को पड़ रहा है, जोकि अत्यंत शुभ माना जाता है. इस दिन महिलाएं निर्जला व्रत रखती हैं और शाम को सज संवर कर तैयार होती हैं और चंद्रमा निकलने पर व्रत तोड़ती हैं. लेकिन जिस तरह से पूजा के नियम कानून हैं उसी तरह से कपड़े के रंग चुनने को लेकर भी कई सारी मान्यता है. आज हम आपको बताएंगे कि पूजा-पाठ में किस तरह के कपड़े पहनने चाहिए और कैसे नहीं.
काले रंग के कपड़े
पूजा पाठ में वैसे भी काले रंग का कपड़ा शुभ नहीं माना जाता है. त्योहार में अक्सर लाल रंग को अति शुभ माना जाता है इसलिए आपने जो भी ड्रेस चुन रखी हो कोशिश करें कि उसमें काला रंग ना हो. इसे पहनना अशुभ माना जाता है.
सफेद रंग के कपड़े
सुहागिन महिलाओं को सफेद रंग के कपड़े नहीं पहनने चाहिए. वैसे तो ये रंग शांति और सौम्यता का प्रतीक है लेकिन पूजा-पाठ में ये शोभा नहीं देता इसलिए करवाचौथ पर महिलाओं को सफेद रंग के कपड़े, साड़ी पहनने से बचना चाहिए. इसी के साथ सफेद रंग की चीजों जैसे दही, दूध, चावल या सफेद वस्त्र आदि भी इस दिन दान नहीं करने चाहिए.
भूरा रंग
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार भूरा रंग भी करवाचौथ के दिन पहनना शुभ नहीं माना जाता है. मान्यता है कि भूरे रंग पर राहु-केतु का प्रभाव अधिक होता है. ऐसे में करवाचौथ के इस शुभ दिन में सुहागिन महिलाएं ब्राउन रंग के कपड़ों से दूरी बनाकर रखें.
किस रंग की साड़ी पहनें?
लाल रंग सुहाग की प्रतीक होता है. ऐसा में अगर सुहागिन स्त्रियां लाल, महरुन, हरे रंग की साड़ी पहनती हैं तो भगवान प्रसन्न होते हैं और देखने में भी वो बहुत ही सुंदर दिखेंगी. इसके अलावा अगर आपको लाइट कलर पसंद हैं तो आप पीला, गुलाबी या फिर फिरोजी रंग भी चुन सकती हैं. इसके अलावा करवा चौथ पर शादी का जोड़ा पहनना भी बहुत शुभ माना जाता है. इससे आपको पूजा का पूर्ण फल प्राप्त होता है.