scorecardresearch

Chimta wale Baba: चिमटा वाले बाबा को क्यों आता है गुस्सा, अब तक कर चुके हैं कई लोगों की पिटाई

प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में वैसे तो रोज ही लाखों लोग संगम पर पवित्र डुबकी लगाने पहुंच रहे हैं. मौनी अमावस्या के दिन तीसरा प्रमुख स्नान होगा. इस दिन करोड़ों लोगों के यहां आने की संभावना है.

Chimta wale Baba Chimta wale Baba
हाइलाइट्स
  • चिमटा वाले बाबा को क्यों आता है गुस्सा

  • बाबा अब तक कई लोगों को पीट चुके

प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में तरह-तरह के साधु-संत हैं और सबके अपने-अपने विचार हैं और हर कोई ना कोई तपस्या कर रहा है. इस बीच मेले में यूट्यूबर्स पर चिमटा बरसाने वाले बाबा का हर दिन एक नया वीडियो वायरल होता है. कई बार बाबा अजीबों गरीब सवाल पूछने वाले यूट्यूबर्स को चिमटे से मार चुके हैं. कई लोगों ने उनके गुस्से को देखा है, लेकिन किसी ने ये समझने की कोशिश नहीं की.... आखिर वो चिमटा मारते क्यों हैं? उन्होंने अपना एक हाथ हवा में क्यों उठाया है?

चिमटा वाले बाबा को क्यो आता है गुस्सा
चिमटा वाले बाबा ने आजतक से बात की और बाबा ने बेहद सरलता के साथ हर सवाल के जवाब दिए. बाबा आवाहन अखाड़े से हैं, उनका नाम महाकाल गिरी है, वो बीते 9 सालों से गौ को राष्ट्र माता बनाने के उर्ध्व बाहु तपस्या कर रहे हैं. महाकाल गिरी कहते हैं वो अपना दूसरा हाथ भी गौ और राष्ट्र के लिए समर्पित कर सकते हैं. बाबा कहते हैं कि कई बार उन्हें क्रोधित होना पड़ता है.

यूट्यूबर को साधु-संतों की साधना और उनकी व्यक्तिगत सीमाओं का सम्मान करना चाहिए. हालांकि कई लोग बाबा के चिमटे से मार खाने के लिए भी पहुंच रहे हैं. बाबा अब तक कई लोगों की पिटाई कर चुके हैं.

12 साल के बाद आयोजित होने वाले महाकुंभ मेले में 45 दिनों तक 40 करोड़ से अधिक लोगों के आने की उम्मीद है. महाकुंभ 2025 का आयोजन इसलिए भी खास है क्योंकि यह 144 सालों के बाद हो रहा है और इस बार ग्रहों का दुर्लभ संयोग बन रहा है.

प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में वैसे तो रोज ही लाखों लोग संगम पर पवित्र डुबकी लगाने पहुंच रहे हैं. मौनी अमावस्या के दिन तीसरा प्रमुख स्नान होगा. इस दिन करोड़ों लोगों के यहां आने की संभावना है. 1 फरवरी को उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, 5 फरवरी को पीएम मोदी और 10 को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू महाकुंभ आएंगी.

इनपुट-आनंद राज