scorecardresearch

हज यात्रा में इस बार 10 लाख लोग हो सकेंगे शामिल, बस इन शर्तों का करना होगा पालन   

हज यात्रा को इस्लाम के 5 मुख्य स्तंभों में से एक माना जाता है. पिछले साल केवल 60 हजार स्थानीय यात्रियों को इसमें शामिल होने की अनुमति दी गई थी. लेकिन इस साल 10 लाख लोगों को हज यात्रा में शामिल होने की अनुमति होगी.

Haj Yatra Haj Yatra
हाइलाइट्स
  • इस्लाम के 5 मुख्य स्तंभों में से एक है हज 

  • इस साल 10 लाख लोग हज यात्रा में शामिल हो सकेंगे

सऊदी अरब में इस साल हर साल से ज्यादा लोग यात्रा में शामिल हो सकेंगे. शनिवार को सऊदी अरब सरकार ने कहा है कि इस साल 10 लाख लोगों को हज यात्रा में शामिल होने की अनुमति होगी. बता दें, कोरोना महामारी के कारण पिछले 2 साल से 60 हजार से अधिक लोगों को हज की अनुमति नहीं दी जा रही थी, केवल स्थानीय लोगों को की यात्रा की अनुमति दी गई थी. लेकिन इस बार बाहर के प्रतिभागी भी इसमें शामिल हो सकेंगे. 

क्या होंगी शर्तें?

हज और उमराह मंत्रालय ने एसपीए समाचार एजेंसी को दिए गए एक बयान में कहा कि इस साल मक्का जाने वाले तीर्थयात्रियों की उम्र 65 वर्ष से कम होनी चाहिए. इसके अलावा वे सभी लोग पूरी तरह से वैक्सीनेटेड होने चाहिए. मंत्रालय ने यह भी दिशा निर्देश दिए हैं कि दूसरे देशों से आ रहे लोग अपने साथ अपनी कोविड-19 नेगेटिव टेस्ट रिपोर्ट भी लेकर आएंगे और उन्हें सभी तरह की स्वास्थ्य संबंधी सावधानियों का पालन करना होगा.

इस्लाम के 5 मुख्य स्तंभों में से एक है हज 

गौरतलब है कि हज को इस्लाम के 5 मुख्य स्तंभ में से एक माना जाता है. पिछले साल केवल 60 हजार स्थानीय यात्रियों को इसमें शामिल होने की अनुमति दी गई थी. आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, सप्ताह भर चलने वाले हज के लिए मक्का और मदीना से सऊदी अरब को हर साल लगभग 12 बिलियन डॉलर की कमाई होती है.