आज आषाढ़ महीने की पहली एकादशी है. इसे योगिनी एकादशी कहते हैं. एकदाशी का व्रत करके भगवान सत्य नारायण का परम वरदान पाया जा सकता है. निर्जा एकादशी और देव शयनी एकादशी के बीच पड़ने वाली ये एकादशी इसलिए अति महत्वपूर्ण होती है, क्योंकि देवशयनी एकादशी से 4 महीने के लिए भगवान विष्णु सो जाएंगे और भगवान शिव सृष्टि का संचालन करेंगे.
योगिनी व्रत से मिलता है वरदान-
इस दिन व्रत और उपवास का विशेष महत्व है. लेकिन अगर आप व्रत नहीं रख पाए. तो भी ईश्वर के भजन और कीर्तन से पापों से मुक्ति संभव है. लेकिन जिन लोगों ने आज व्रत रखा है. वो कुछ खास प्रयोग से आरोग्य का वरदान पा सकते हैं.
शीघ्र नौकरी पाने के उपाय-
यही नहीं, अगर आप नौकरी ना मिलने के कारण परेशान हैं.अगर नौकरी पाने की हर कोशिश नाकाम होती जा रही है. तो इस योगिनी एकादशी पर एक उपाय चुटकियों में करेगा आपकी इस समस्या का समाधान. गौर से देखिए और नोट कीजिए.
योगिनी एकादशी पर कैसे होगा पापों का प्रायश्चित-
योगिनी एकादशी के दिन भगवान विष्णु का ध्यान, उपासना और उनके मंत्रों का यथाशक्ति जाप करके बड़े से बड़े पाप का नाश किया जा सकता है. चलिए बताते हैं कि कैसे व्रत करें.
ये भी पढ़ें: