scorecardresearch

बडगाम में मिली मां दुर्गा की 1300 साल पुरानी मूर्ति, दिखा गांधार कला का प्रभाव

कश्मीर के बडगाम में मां दुर्गा की एक बहुत पुरानी प्रतिमा मिली है.ये प्रतिमा 13 सौ साल पुरानी बताई जा रही है. ये प्रतिमा है तो छोटी लेकिन इसके लिए जरिए ये पता चलता है कि भारत में कला और शिल्प की कितनी समृद्ध परंपरा रही है.ये प्रतिमा पुलिस को मिली थी जिसे अब पुरातत्व विभाग को सौंप दिया गया है. विशेषज्ञों के मुताबिक जांच से पता चला कि देवी दुर्गा की ये मूर्ति 7वीं 8वीं सदी की है...यानी करीब 1300 साल पुरानी...विशेषज्ञों का कहना है कि मूर्ति पर गांधार कला का प्रभाव है. देखें ये खास रिपोर्ट.

A very old idol of Maa Durga has been found in Budgam, Kashmir. This statue is being told to be 1300 years old. This statue was found by the police, which has now been handed over to the Archaeological Department. According to experts, the investigation revealed that this idol of Goddess Durga dates back to the 7th-8th century, about 1300 years old. Watch this special report.