चाय पर चर्चा में अब वक्त आ गया है आस्था का महा उत्सव मनाने का. जिसकी शुरुआत हुई है नैनीताल से, जहां मौजूद है नीम करौली बाबा का कैंची धाम. यूं तो कैंची धाम में देश विदेश से आए भक्तों का तांता हर दिन लगता है, लेकिन 15 जून का तारीख नीम करौली धाम के लिए खास है. आस्था और भक्ति के इस केंद्र में दरअसल कल यानि 15 जून को महामेला लगने वाला है। क्योंकि 15 जून को नीम करौली धाम का स्थापना दिवस मनाया जाएगा। जिसकी तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं.
Talking about tea, now the time has come to celebrate the great festival of faith. Which has started from Nainital, where Neem Karauli Baba's Kainchi Dham is present. Although there is an influx of devotees coming from country and abroad in Kainchi Dham every day, but the date of June 15 is special for Neem Karauli Dham.