अच्छी बात के इस एपिसोड में धनवान बनने के दस अचूक उपाय बताए गए हैं, जिनमें देहली पूजन, गाय को रोटी-गुड़ देना, शुक्रवार को कौड़ी-केसर का उपाय, अन्नदान और पीपल पूजन शामिल हैं. कहा गया है, "विश्वास ही फलीभूत होता है. विश्वास नहीं है तो कुछ भी नहीं है." साथ ही, घर में शांति के लिए रसोई बनाते समय मंत्र जाप करने और प्रतिदिन रामायण की पांच चौपाइयां पढ़ने का सुझाव दिया गया है. देखिए अच्छी बात.