scorecardresearch

Acchi Baat: हनुमान जी की लंका लीला, रावण के दरबार में दिखाया पराक्रम...देखिए अच्छी बात

Acchi Baat: अच्छी बात के इस एपिसोड में पंडित धीरेंद्र शास्त्री हनुमान जी की लंका में वीरता की कहानी सुना रहे हैं. वो बता रहे हैं कि अशोक वाटिका में हनुमान जी पेड़ उखाड़कर राक्षसों को मारा. इंद्रजीत द्वारा बंधन में आने पर भी अपनी शक्ति दिखाई. रावण के दरबार में पहुंचकर उसे ललकारा और मौत को भी डरा दिया. देखिए अच्छी बात.