अच्छी बात (Acchi Baat) के इस एपिसोड में पंडित धीरेंद्र शास्त्री (Pandit Dhirendra Shastri)कहते हैं कि जिसकी भगवान में आस्था होती है, उसकी सारी उलझनों की जिम्मेदारी ईश्वर की हो जाती है. धीरेंद्र शास्त्री(Dhirendra Shastri) कहते हैं कि जो अपने गुरु और भगवान(God) के प्रति निष्ठावान होता है, उसकी संकट और विपत्ति की जिम्मेदारी ठाकुर जी की हो जाती है. देखिए अच्छी बात (Acchi Baat) धीरेंद्र शास्त्री के साथ.