scorecardresearch

Acchi Baat: बागेश्वर धाम में हनुमान जी की साधना, भक्तों ने किया जीवन पर्यंत सेवा का संकल्प...देखी अच्छी बात

बागेश्वर धाम में श्री हनुमान जी और सन्यासी बाबा की विशेष साधना शिविर का आयोजन किया गया. इस दौरान भक्तों ने जीवन पर्यंत बागेश्वर हनुमान जी और सन्यासी बाबा की सेवा का संकल्प लिया. साधना शिविर में मंत्र जप, पूजा विधि और संकल्प के साथ-साथ भक्तों को साधना के नियम भी बताए गए. यह शिविर वर्ष में एक बार आयोजित किया जाता है. देखी अच्छी बात.