scorecardresearch

Acchi Baat: राम-सबरी प्रसंग से लेकर आधुनिक समय तक.. गुरु की भूमिका पर बोले धीरेंद्र शास्त्री

अच्छी बात के इस एपिसोड में गुरु की महिमा का वर्णन किया गया है. रामायण के प्रसंगों से लेकर वर्तमान समय तक, गुरु की भूमिका पर प्रकाश डाला गया. पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि, 'गुरु भक्षक नहीं होता, गुरु रक्षक होता है'. उन्होंने सबरी और राम के मिलन की कथा सुनाई, जिसमें गुरु के वचनों पर श्रद्धा रखने का महत्व बताया गया. कथावाचक ने अपने जीवन में गुरु कृपा के अनुभवों को भी साझा किया.