अच्छी बात के इस एपिसोड में पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने बताया कि 'संसार में वहम भक्ति में अहम् बड़ा खतरनाक होता है'. धीरेंद्र शास्त्री ने अहंकार ('मैं') को विनाशकारी बताते हुए विनम्रता और ईश्वर पर निर्भरता ('हम') को सफलता और शांति का मार्ग बताया. हनुमान जी की कृपा (अनुग्रह) को नवग्रहों से ऊपर बताते हुए, उनकी शरणागति और नाम सुमिरन पर बल दिया गया, साथ ही समस्याओं के निवारण हेतु कुछ उपाय भी सुझाए गए. देखिए अच्छी बात.