अच्छी बात के इस एपिसोड में हनुमान जी की अद्भुत दृष्टि का वर्णन किया गया है, जो रावण जैसे विरोधी में भी प्रभु को देखते थे. पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने समझाया कि कैसे 'गाली देने वाले को भी सम्मान देना' हनुमान जी की दृष्टि है. जीवन की समस्याओं और नकारात्मकता से निपटने के लिए अपने विचारों और दृष्टिकोण को बदलने पर जोर दिया गया. देखिए अच्छी बात.