scorecardresearch

Acchi Baat: काम-क्रोध से बचाव के उपाय, जानें भगवान की कृपा और जलन की अनोखी कहानी

अच्छी बात के इस एपिसोड में पंडित धीरेंद्र शास्त्री कहते हैं कि संसार सागर में खोए इंसान के लिए गोविन्द को पहचानना मुश्किल है. उन्होंने काम, क्रोध और मत्सर (जलन) जैसे विकारों से बचने के उपाय बताए. उन्होंने कहा कि, "आज की दुनिया में लोग अपने दुखों से दुखी नहीं है, पड़ोसी का सुख देख कर के दुखी है," और इसे ब्रह्मा जी के वरदान वाली कहानी से समझाया गया, जहाँ पड़ोसी को हमेशा दोगुना मिलता था. काम और क्रोध पर विजय पाने के लिए क्रमशः प्रभु कृपा और अनावश्यक बातों को अनसुना करने की सलाह दी गई. देखिए अच्छी बात.