Acchi Baat: अच्छी बात के इस एपिसोड में पंडित धीरेंद्र शास्त्री बता रहे हैं कि रामचरित मानस में प्रभु राम के 5 प्रिय कौन-कौन थे. धीरेंद्र शास्त्री इस एपिसोड में हनुमान जी, लक्ष्मण जी, माता सीता सभी के बारे में चर्चा करते हुए बता रहे हैं. देखिए अच्छी बात पंडित धीरेंद्र शास्त्री के साथ.