scorecardresearch

Ramlala Pran Pratishtha: रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर गीता प्रेस की खास तैयारी, श्रद्धालुओं को बांटेगा 'अयोध्या दर्शन' पुस्तक

22 जनवरी को जब रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए 100 साल पुरानी गीता प्रेस ने भी खास तैयारी की है. प्राण प्रतिष्ठा की पूजा के बाद जब प्रसाद बांटा जाएगा, तो प्रसाद के साथ गीता प्रेस से प्रकाशित हुई पुस्तकें भी बांटी जाएंगी. गीता प्रेस में छापी जा रही अयोध्या दर्शन की 10 हजार प्रतियां मंदिर ट्रस्ट को उपहार स्वरूप दी जाएंगी. इन पुस्तकों में प्रभु श्री राम के बारे में चित्रों के माध्यम से श्रद्धालुओं को जानने का एक बेहतरीन मौका मिलेगा.

On January 22, when the 100 year old Geeta Press has also made special preparations for the consecration of Ramlala's life. When Prasad will be distributed after the Pran Pratishtha puja, books published from Geeta Press will also be distributed along with the Prasad.