अक्षय तृतीया की तिथि को लेकर भ्रम है; तृतीया 29 अप्रैल को शुरू हो रही है लेकिन उदया तिथि के अनुसार पर्व 30 अप्रैल को मनाया जाएगा. ज्योतिषियों के अनुसार, इस दिन किए गए दान, पुण्य और खरीदारी का फल अक्षय होता है, जिसका कभी क्षय नहीं होता. इस दिन सोना खरीदना अत्यंत शुभ माना जाता है. हालांकि क्या इस बार सोना खरीदना अच्छा उपाय है? आपको सोना खरीदना है या नहीं, दान करना है या नहीं... दान करने का सही समय क्या है, जानिए सभी सवालों के जवाब इस खास पेशकश में.