अक्षय तृतीया की तिथि को लेकर भ्रम है क्योंकि तृतीया तिथि 29 अप्रैल को शुरू होकर 30 अप्रैल को समाप्त हो रही है. ज्योतिषीय जानकारों के अनुसार, उदया तिथि 30 अप्रैल को होने के कारण अक्षय तृतीया का पर्व 30 अप्रैल को ही मनाया जाएगा, जबकि भगवान परशुराम जन्मोत्सव 29 अप्रैल को होगा. इस दिन सोना खरीदना भी शुभ माना जाता है और इसे अबूझ मुहूर्त मानते हैं।