scorecardresearch

Akshaya Tritiya: आज देशभर में मनाया जा रहा अक्षय तृतीया का त्योहार, प्रयागराज में संगम पर स्नान के लिए उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

आज बहुत पावन तिथि है. अक्षय तृतीया का त्योहार आज मनाया जा रहा है. अक्षय तृतीया को 'अखा तीज' भी कहा जाता है. इस दिन सूर्य और चन्द्रमा दोनों उच्च राशि में स्थित होते हैं. इसलिए इस दिन से मांगलिक कार्य शुरु होते हैं और सोना खरीदना या नई चीजों में निवेश करना शुभ माना जाता है. अक्षय तृतीया के खास अवसर पर आज प्रयागराज में संगम पर पवित्र डुबकी लगाने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है.

Today the festival of Akshaya Tritiya is being celebrated. On this occasion, a crowd of devotees is thronging to bathe at Sangam in Prayagraj. People are coming from far and wide. Taking bath at Sangam.