इतना ही नहीं, अक्षय तृतीया का धार्मिक रूप से बड़ा महत्व भी है. इसको लेकर कई मान्यताएं हैं. पौराणिक कथाओं के मुताबिक वैशाख मास की शुक्ल तृतीया को ब्रह्म देव के पुत्र अक्षय कुमार की उत्पत्ति हुई थी, इसलिए इस तिथि को अक्षय तृतीया कहते हैं. सनातन धर्म में महाभारत को पांचवें वेद के रूप में माना जाता है.
Not only this, Akshaya Tritiya also has great religious significance. There are many beliefs regarding this. According to mythology, Akshay Kumar, son of Brahma Dev was born on Shukla Tritiya of Vaishakh month.