लाल बाग के राजा को श्रद्धलुओं की तरफ से केवल एक दिन में कितना दान दिया गया उसे खोला गया है. साथ ही लक्ष्मी की गिनती शुरू हो गई है. बता दें अनंत अंबनी ने 20 किलो सोने का मुकुट चढ़ाया है. चढ़ावे में दान पेटी में लोगों ने अपनी मनोकामना भी लिखकर डाली है. चाहें कैसी भी मनोकामना हो. इसके बाद एक ऐसी दान पेटी खोली जाएगी जिसमें केवल सोना-चांदी होगा.