scorecardresearch

Ayodhya Ram Temple Pran Pratistha Pooja: भगवान राम के प्राण प्रतिष्ठा समारोह की हो रही भव्य तैयारी, 4 हजार साधु संतों को दिया जाएगा न्यौता

राम नगरी अयोध्या में इन दिनों तैयारियां ज़ोरशोर से हो रही हैं. अब से कुछ ही महीनों में राम लला अपने नए घर में विराजमान हो जाएंगे. इसी को देखते हुए अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा समारोह की तैयारियां भी शुरू हो चुकी हैं. इस कार्यक्रम के लिए बहुत ख़ास अवसर होगा जब अयोध्या में अपनी जन्मभूमि पर बने भव्य मंदिर में रामलला विराजेंगे.प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए जहां अयोध्या को नए रंग रूप में सजाया जा रहा है वहीं श्रीराम ट्रस्ट के विशेष अतिथि होंगे रामभक्त साधु संत भी मौजूद रहेंगे. क़रीब 4 हज़ार संतों को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए आमंत्रित किया जाएगा.

Although there is still about 3 months left for the consecration ceremony, but when the consecration ceremony of the idol of all Indians takes place, it is obvious that the preparations will also be special. The saints coming from all over the country will be followers of every sect, caste and various religious worship methods apart from Vaishnav, Shaiva and Shakta sects.