scorecardresearch

Ayodhya: जनवरी 2024 में होगी रामलला के मूर्ति की स्थापना, कार्यक्रम में PM Modi होंगे शामिल

490 साल से जिस शुभ घड़ी का इंतजार दुनिया भर के सनातनी कर रहे थे वो शुभ घड़ी आ गई है. भक्तों के संबल रामलला अपनी जन्मभूमि पर बन रहे भव्य-दिव्य मंदिर में विराजमान होने वाले हैं. जनवरी 2024 के तीसरे हफ्ते में प्रभु श्रीराम की प्रतिमा को मूल जन्मस्थान वाली जगह पर स्थापित कर दिया जाएगा. श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष गोविंद देव गिरि ने ये शुभ समाचार दुनिया को दिया है.

The auspicious time for which Sanatanis all over the world were waiting since 490 years, that auspicious time has come. Ramlala, the strength of the devotees, is about to sit in the grand-divine temple being built on his birthplace. In the third week of January 2024, the idol of Lord Shriram will be installed at the original birthplace.