scorecardresearch

Baba Bageshwar: दिल्ली के आईपी एक्सटेंशन में बाबा का दरबार, जानिए कब क्या कार्यक्रम है?

दिल्ली के आईपी एक्सटेंशन इलाक़े में बाबा का दरबार लग रहा है. ये कार्यक्रम 8 जुलाई यानी शनिवार तक आयोजित होगा. आज इसकी शुरुआत भव्य कलश यात्रा के साथ हो रही है. इसमें बड़ी संख्या में महिला श्रद्धालु भी शामिल होंगी. फिर गुरुवार, शुक्रवार और शनिवार को आचार्य धीरेंद्र शास्त्री हनुमान कथा करेंगे. ये हनुमान कथा तीनों दिन, शाम 4 से 8 बजे तक होगी. शुक्रवार को ही उनका दिव्य दरबार भी लगेगा. यानी जिसमें श्रद्धालु सवाल पूछ सकेंगे. इसका समय दोपहर 12 से 3 बजे तक रहेगा. वहीं शनिवार को 21 कन्याओं का विवाह भी करवाया जाएगा.

BaBa Bageshwar Divya Darbar is held in the IP Extension area of Delhi. This program will be held till July 8 Saturday. Today it is starting with the Kalash Yatra. Watch the video to know more.