हर साल काशी के कोतवाल बाबा कालभैरव का दरबार अमरनाथ धाम की तर्ज पर सजाया जाता है. इस बार भी सावन में बाबा कालभैरव का हिम श्रृंगार किया गया है. भक्तों को अमरनाथ गुफा जैसा अद्भुत आभास यहां हो रहा है. पिछले डेढ़ दशक से ये विशेष परम्परा निभाई जा रही है. कहा जाता है कि एक बार यहां सूखा पड़ा था तभी से बाबा बर्फानी की तर्ज पर कालभैरव का श्रृंगार होता है और हर साल सावन के माह में यहां अच्छी बारिश होती है.
Every year the court of Baba Kalbhairav, the Kotwal of Kashi, is decorated on the lines of Amarnath Dham. This time also Baba Kalbhairav has been adorned with snow in Sawan. Devotees are getting a wonderful feeling like Amarnath cave here.