scorecardresearch

Baba Khatu Shyam: महाभारत के सबसे बड़े दानवीर हैं खाटू वाले श्याम बाबा, जानिए उनकी कहानी

होली के त्योहार से एक कथा जुड़ती है द्वापर में महाभारत के सबसे बड़े दानवीर खाटू वाले श्याम बाबा से. खाटू धाम में महाबली भीम के पोते और घटोत्कच के बेटे बर्बरीक विराजमान हैं. खाटूश्याम जी को श्रीकृष्ण ने वरदान में अपना नाम श्याम दिया था. बताया जाता है कि महात्मा बर्बरीक का शीश विग्रह खाटू में फाल्गुन शुक्ल पक्ष की एकादशी को प्रकट हुआ था. यही वजह है कि यहां हर साल होली से पहले भव्य मेला लगता है. खाटू श्यामीजी का होली मेला विश्व भर में विख्यात है. आइए आपको दिखाते हैं इस मेले के दौरान खाटू पर चढ़ा श्याम रंग.

In This Video, People know Khatu Shyam Baba as the biggest Danveer of Mahabharata. Know This Story